India-Zimbabwe series 2022: पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर चाहर की शानदार वापसी, जिम्बाब्वे टीम 189 रन पर आउट

India-Zimbabwe series 2022: तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार वापसी की है। 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 18, 2022 04:02 PM2022-08-18T16:02:35+5:302022-08-18T16:28:03+5:30

India-Zimbabwe series 2022 Zimbabwe bowled out for 189 Deepak Chahar Axar Patel Prasidh Krishna 3-3-3 wickets | India-Zimbabwe series 2022: पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर चाहर की शानदार वापसी, जिम्बाब्वे टीम 189 रन पर आउट

जिम्बाब्वे की टीम 189 रन पर आउट हो गई।

googleNewsNext
Highlightsअक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन-तीन विकेट झटके। लोकेश राहुल ने पहले एक दिवसीय मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी टीम में वापसी की है।

India-Zimbabwe series 2022: और इस तरह से जिम्बाब्वे की टीम 189 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार वापसी की है। 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन-तीन विकेट झटके।

जिंबाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 189 रन पर सिमट गई। जिंबाब्वे की तरफ से कप्तान रेगिस चकाब्वा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। रिचर्ड एनगारवा ने 34 जबकि ब्रेड इवान्स ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की। मेजबान टीम के 110 रन पर 8 विकेट निकल गए थे। ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम को न्यूनतम स्कोर से बचा लिया। मेजबान टीम 25 रन पर 0 पर 31 से 4 विकेट पर फिसल गई। दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को तीन-तीन विकेट मिले।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने गुरुवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया। चोटिल होने के कारण लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया।

अक्षर पटेल (24 रन पर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लिए जिससे जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवर में ही ढेर हो गई। जिंबाब्वे ने 110 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद रिचर्ड एनगारवा (34) और ब्रेड इवान्स (नाबाद 33) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को सस्ते में सिमटने से बचाया।

कप्तान रेगिस चकाब्वा 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कोविड-19 और खेल हर्निया की सर्जरी के कारण लगभग तीन महीने बाद वापसी कर रहे भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिंबाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 11वें ओवर में 31 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे।

चाहर और सिराज ने कुछ दिशाहीन गेंदों के अलावा अन्य गेंदों पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। अंतत: छठे ओवर में इनोसेंट काइया का धैर्य जवाब दे गया और वह चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। काइया ने 20 गेंद में चार रन बनाए।

चाहर के अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मरुमानी (08) ने भी सैमसन को कैच थमाया। सिराज ने अनुभवी सीन विलियम्स (01) को पहली स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच कराया जबकि चाहर ने वेस्ली माधेवेरे (05) को पगबाधा करके जिंबाब्वे को चौथा झटका दिया।

भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि जिंबाब्वे के बल्लेबाज शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ एक चौका जड़ पाए जो मरुमानी के बल्ले से निकला। चकाब्वा और सिकंदर रजा (12) की अनुभवी जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की। चकाब्वा ने सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि रजा ने चाहर पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

कृष्णा ने रजा को पहली स्लिप में धवन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा और फिर रेयान बर्ल (11) की पारी का भी अंत किया। ल्यूक जोंगवे (13) ने कृष्णा पर दो चौके के साथ 26वें ओवर में टीम के रनों सैकड़ा पूरा किया। अक्षर ने अगले ओवर में चकाब्वा को बोल्ड करके जिंबाब्वे को बड़ा झटका दिया और फिर अपने अगले ओवर में जोंगवे को पगबाधा करके जिंबाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 110 रन किया। इवान्स और एनगारवा ने इसके बाद पारी को संवारा।

दोनों ने अक्षर पर चौके मारे जबकि इवान्स ने 36वें ओवर में कुलदीप यादव पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। एनगारवा ने भी कृष्णा पर चौका और अक्षर पर छक्का मारा। कृष्णा ने एनगारवा को बोल्ड करके इवान्स के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा। अक्षर ने विक्टर नयाउची (08) को स्लिप में गिल के हाथों कैच कराके जिंबाब्वे की पारी का अंत किया।

Open in app