श्रेयष अय्यर और अश्विन का कमाल, भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। दूसरे टेस्ट में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता था।

By विनीत कुमार | Published: December 25, 2022 10:56 AM2022-12-25T10:56:23+5:302022-12-25T11:18:54+5:30

India won 2nd Test against Bangladesh by 3 wickets, wins 2 match series by 2-0 | श्रेयष अय्यर और अश्विन का कमाल, भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट तीन विकेट से जीता (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश की दूसरी टेस्ट में तीन विकेट से हार, भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा।भारत को दूसरी पारी में 145 रन बनाने थे, 74 पर 7 विकेट गिर गए थे, फिर अश्विन और श्रेयष अय्यर ने दिलाई जीत।भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था।

ढाका: टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कल लिया है। मैच के तीसरे दिन शनिवार बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत को 145 रनों का जीत का लक्ष्य मिला था जिसे उसने मैच के चौथे दिन रविवार को 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में भारत के लिए 145 रनों का लक्ष्य बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और 74 रनों पर टीम के 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद श्रेयष अय्यर (29 नाबाद) और रविचंद्रन अश्विन (42 नाबाद) ने भारत तो जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मोमिनुक हक के 84 रनों की बदौलत मेजबान टीम पहली पारी में 227 रन बनाकर आउट हुई थी। भारत की ओर से उमेश यादव ने चार विकेट झटके थे। अश्विन ने भी चार सफलताएं हासिल की थी जबकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले थे।

भारत ने इसके बाद पहली पारी में 314 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 93 रन बनाए थे। वहीं अय्यर ने पहली पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों का योगदान दिया था। पंत ने अपनी पारी में 5 छक्के और अय्यर ने दो छक्के जमाए थे।

Open in app