VIDEO: 1 खराब शॉट और टीम इंडिया के हाथों से फिसली जीत, गुस्से में घूरते दिखे कप्तान रोहित शर्मा...

Rohit Sharma was seen staring at Arshdeep Singh: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की 58 रनों की तेज शुरूआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई हो गया। श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के संयमित अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाये। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स भारतीय बल्लेबाजी को विफल बता रहे हैं और हाल का दोषी अर्शदीप सिंह को बता रहे हैं, क्यों की उन्होंने आखिरी गेंद का सामना किया और 1 रन नहीं बना पाए और आउट हो गए।

By संदीप दाहिमा | Published: August 3, 2024 03:00 PM2024-08-03T15:00:13+5:302024-08-03T15:00:13+5:30

India vs Sri lanka Captain Rohit Sharma was seen staring at Arshdeep Singh | VIDEO: 1 खराब शॉट और टीम इंडिया के हाथों से फिसली जीत, गुस्से में घूरते दिखे कप्तान रोहित शर्मा...

VIDEO: 1 खराब शॉट और टीम इंडिया के हाथों से फिसली जीत, गुस्से में घूरते दिखे कप्तान रोहित शर्मा...

googleNewsNext
HighlightsVIDEO: 1 खराब शॉट और टीम इंडिया के हाथों से फिसली जीत, गुस्से में घूरते दिखे कप्तान रोहित शर्मा...IND vs SL: आखरी गेंद पर पलटा मैच, टीम इंडिया के हाथों से फिसल गई जीतRohit Sharma and Arshdeep Singh: रोहित शर्मा की 58 रनों की तेज शुरूआत

India vs Sri lanka ODI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की 58 रनों की तेज शुरूआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई हो गया। श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के संयमित अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाये। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स भारतीय बल्लेबाजी को विफल बता रहे हैं और हाल का दोषी अर्शदीप सिंह को बता रहे हैं, क्यों की उन्होंने आखिरी गेंद का सामना किया और 1 रन नहीं बना पाए और आउट हो गए।

इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा। श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके। अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत कराई। 

वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट झटका। पर एक ओवर बाद रोहित भी इसी गेंदबाज पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन पहुंच गये। उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े। स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि वााशिंगटन सुंदर (05) अकिला धनजंय की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया। भारत ने 12 रन के अंदर तीन विकेट खो दिये। विराट कोहली (24 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिये थे। पर वानिंदु हसारंगा की लेंथ गेंद को खेलने के लिए कोहली पीछे गये और पगबाधा आउट हो गए। अंपायर के ऊंगली उठाने के बाद कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार हो गया। भारत का चौथा विकेट 130 रन पर गिरा और दो रन ही जुड़े थे कि असिथा फर्नांडो ने अय्यर की पारी भी समाप्त कर दी।

इसके बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) छठे विकेट के लिए 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। भारत ने 230 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये। इससे पहले निसांका ने 75 गेंद में नौ चौके से 56 रन बनाये जबकि वेलालागे ने 65 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़कर 67 रन बनाये। भारत के लिए अक्षर पटेल (33 रन देकर दो विकेट) और अर्शदीप सिंह ने दो दो जबकि कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे ने एक एक विकेट झटका।

Open in app