India vs Sri Lanka, 1st ODI: भारत ने 7 विकेट खोकर बनाए 373 रन, कोहली का शतक, साथ में रोहित, गिल का भी चला बल्ला

भारत की ओर से सर्वाधिक रन कोहली ने बनाए। उन्होंने 87 गंदों में 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों में अपना वनडे करियर का 45वां शतक लगाया।

By रुस्तम राणा | Published: January 10, 2023 05:37 PM2023-01-10T17:37:20+5:302023-01-10T17:56:19+5:30

India vs Sri Lanka, 1st ODI India's 373 for seven wickets | India vs Sri Lanka, 1st ODI: भारत ने 7 विकेट खोकर बनाए 373 रन, कोहली का शतक, साथ में रोहित, गिल का भी चला बल्ला

India vs Sri Lanka, 1st ODI: भारत ने 7 विकेट खोकर बनाए 373 रन, कोहली का शतक, साथ में रोहित, गिल का भी चला बल्ला

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से सर्वाधिक रन कोहली ने बनाए, उन्होंने 87 गंदों में 113 रनों की पारी खेलीओपनर जोड़ी रोहित शर्मा ने 83, शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेलीश्रीलंका की ओर से कसुन रजिता ने 10 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए

India vs Sri Lanka, 1st ODI: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को गुवाहाटी में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक रन कोहली ने बनाए। उन्होंने 87 गंदों में 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों में अपना वनडे करियर का 45वां शतक लगाया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 83, जबकि शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में टॉस श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। भारतीय बल्लेबाजी की शुरूआत जबरदस्त रही। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज गति से रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट लिए 145 रनों की साझेदारी की। 

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने बल्ले से 28 रनों का और केएल राहुल ने 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने भी तेज बल्ला चलाया। लेकिन दोनों लंबी पारी नहीं खेल सके। केएल राहुल 5वें क्रम में बल्लेबाजी करने आए थे। हार्दिक पांड्या ने 14, अक्षर पटेल ने 9, मोहम्मद सिराज ने नाबाद 7 तो मोहम्मद शामी ने नॉट आउट रहते हुए अपने बल्ले से 4 रन जोड़े और भारत का स्कोर 373 तक पहुंचाने में मदद की। 

भारतीय बल्लेबाजों के सामने श्रीलंका की गेंदबाजी साधारण रही। टीम की ओर से कसुन रजिता सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि सबसे महंगे साबित भी रजिता ही रहे। जबकि मधुशनका, करुणारत्ने, कप्तान शनाका और धनंजय डिसिल्वा को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका ने क्षेत्ररक्षण के समय भी दो अहम कैच छोड़े, ये दोनों कैच शतकवीर कोहली के थे।

Open in app