India vs South Africa Sanju Samson: पहले मैच में 107 की पारी और दूसरे और तीसरे टी20 में 0 पर लौटे संजू सैमसन?

India vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates: संजू सैमसन अभी तक 36 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 701 रन बनाए और 111 रन उच्चतम स्कोर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 13, 2024 08:53 PM2024-11-13T20:53:25+5:302024-11-13T20:58:58+5:30

India vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates Samson 107 in first match and 0 in second and third T20? | India vs South Africa Sanju Samson: पहले मैच में 107 की पारी और दूसरे और तीसरे टी20 में 0 पर लौटे संजू सैमसन?

file photo

googleNewsNext
HighlightsIndia vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates: 16 वनडे और 167 आईपीएल खेल चुके हैं। India vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates: राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं।India vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates: संजू ने करियर में 2 शतक और 2 अर्धशतक मारे।

India vs South Africa Sanju Samson LIVE Score, 3rd T20I Updates: सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन की कहानी अलग है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज को तोड़ कर रख दिया। लेकिन दूसरे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खाता (0 रन) नहीं खोल सके। संजू अभी तक 36 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 701 रन बनाए और 111 रन उच्चतम स्कोर है। संजू ने करियर में 2 शतक और 2 अर्धशतक मारे। सैमसन ने इस दौरान 60 चौके और 37 छक्के उड़ा चुके हैं। 16 वनडे और 167 आईपीएल खेल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं।

पहले मैच में सैमसन ने कमाल किया था। दूसरे और तीसरे मैच में फिर से भटक गए। सैमसन ने लगातार दूसरा शतक ठोका था। लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 10 छक्के और सात चौके से 107 रन की अपनी पारी खेली थी, जिससे मेहमान टीम ने आठ विकेट पर 202 रन बनाए थे।

सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु कर चुके हैं। सैमसन ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू में लगातार असफलताओं के कारण उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह हो गया था लेकिन कप्तान और कोच के समर्थन से वह मजबूत वापसी करने में सफल रहे।

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 111 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को शतक ठोका था। केरल के इस बल्लेबाज ने खराब दौर में समर्थन बनाए रखने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया।

Open in app