India vs South Africa, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में भारत ने जीता मैच, साउथ अफ्रीका को 48 रनों से दी मात

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने कुल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 179 रन बनाए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2022 10:27 PM2022-06-14T22:27:29+5:302022-06-14T22:36:14+5:30

India vs South Africa, 3rd T20I ind won the 3rd t20i match against South Africa | India vs South Africa, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में भारत ने जीता मैच, साउथ अफ्रीका को 48 रनों से दी मात

India vs South Africa, 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में भारत ने जीता मैच, साउथ अफ्रीका को 48 रनों से दी मात

googleNewsNext
Highlightsभारतीय गेंदबाजों के सामने 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई साउथ अफ्रीकाभारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने लिए 4 विकेट, जबकि चहल को झटके 3 विकेट

विशाखापत्तनम: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से शिकस्त दी है। करो या मरो मुकाबले में भारत की यह जीत शृंखला को जीतने की दौड़ में बनाए रखेगी। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत अभी भी 1-2 से पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम 20वें ओवर की पांच गेंद शेष रहते 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट को हासिल किया। अक्षर पटेल और भवनेश्वर कुमार के नाम 1-1 विकेट रहे। साउथ अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली।  

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने कुल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 179 रन बनाए थे। भारत की शुरूआत अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जहां गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए तो वहीं ईशान किशन ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 21 गेदों में नाबाद 31 रन जोड़े। 

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बाद में टीम इंडिया को अधिक तेजी से रन नहीं बनाने दिया। पहले दस ओवर में जहां भारत का स्कोर 97 रन था तो वहीं आखिरी के दस ओवर में भारत ने 4 विकेट खोए और कुल 82 रन बनाए। प्रिटोरियस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि रबाडा, महाराज और शम्सी को 1-1 विकेट हासिल हुआ।  

दोनों टीमों के बीच अब चौथा टी20 मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में 17 जून, शुक्रवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया को यदि शृंखला जीतनी है तो अब उसे शेष दोनों ही मैच जीतने होंगे, जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतना आसान तो नहीं होने वाला है। 

Open in app