IND vs PAK t20 World Cup Match: इंडिया-पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें कहां-कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण

आज 24 अक्टूबर को होने वाला यह मुकाबला इस बड़े टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला होगा। जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई के इंटरनैशनल मैदान में खेला जाएगा। जबकि दोनों देशों के बीच टॉस शाम 7 बजे होगा। टीवी में इस महामुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा। वहीं इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2021 08:52 AM2021-10-24T08:52:02+5:302021-10-24T08:56:08+5:30

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021 Live Streaming know When and where to watch on TV and online | IND vs PAK t20 World Cup Match: इंडिया-पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें कहां-कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण

इंडिया बनाम पाकिस्तान, टी20 विश्वकप मैच 2021

googleNewsNext
Highlightsभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा मैच का प्रसारण

टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले 2019 में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो इसे दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। दोनों ही टीमों में इस टी20 विश्व कप को जीतने की भरपूर क्षमता है। जहां तक टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सवाल है तो अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही है। पाकिस्तान के हाथों में कभी ये मौका नहीं लगा कि वो भारतीय टीम को हरा पाए। लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए इसे कहना मुश्किल है।

भारत ने अपने पिछले दो अभ्यास मैचों में इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इन दोनों मैच में भारतीय टीम के ओपनर्स ने विपक्षी टीम के बॉलरों की जमकर बल्ले से खबर ली। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम का शुरूआती बैटिंग ऑर्डर फॉर्म में चल रहा है।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो टीम के पास मोहम्मद अफीज़ और शोएब मलिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। जबकि कप्तान बाबर आजम, फखर जमान टॉप बैटिंग ऑर्डर के मजबूत पिलर हैं। वहीं शाहीन अफरीदी, हसन अली जैसे तेज गेंदबाज किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को मात देने में भी सक्षम हैं।

आज 24 अक्टूबर को होने वाला यह मुकाबला इस बड़े टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला होगा। जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई के इंटरनैशनल मैदान में खेला जाएगा। जबकि दोनों देशों के बीच टॉस शाम 7 बजे होगा। टीवी में इस महामुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा। वहीं इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे। 

भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी

पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक

Open in app