India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: दिल्ली में रनों की बारिश?, 15 छक्का और 17 चौके, नीतिश और रिंकू ने खोले हाथ

India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: भारत के लिए नीतिश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रन जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 53 रन का योगदान दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 9, 2024 08:53 PM2024-10-09T20:53:19+5:302024-10-09T21:23:07+5:30

India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score nitish reddy 34 balls 74 runs 4 fours 7 six rinku singh 29 balls 53 runs IND sets target 222 Rinku, Nitish score fifties | India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: दिल्ली में रनों की बारिश?, 15 छक्का और 17 चौके, नीतिश और रिंकू ने खोले हाथ

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIndia vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो सफलता हासिल की।India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये।India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: दिल्ली की गर्मी में रिंकू और रेड्डी ने कमाल कर दिया और रनों की बारिश कर दी।

India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 221 रन बनाये। भारत के लिए नीतिश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रन जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 53 रन का योगदान दिया। तस्कीन अहमद ने अपने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो सफलता हासिल की। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये। दिल्ली की गर्मी में रिंकू और रेड्डी ने कमाल कर दिया और रनों की बारिश कर दी।

   

India vs Bangladesh 2nd T20I LIVE score: बांग्लादेश के विरुद्ध एक T20I में सर्वाधिक छक्के

15ः भारत, दिल्ली, 2024

14ः वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012

13ः इंडिया, नॉर्थ साउंड, 2024। 

नीतिश कुमार रेड्डी की 34 गेंद में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी और रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे रेड्डी ने अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से छह गेंद में 15 रन बनाये।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिये। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाये। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर संजू सैमसन (सात गेंद में 10 रन)  ने मेहदी हसन मिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके जड़े तो वहीं अभिषेक शर्मा (11 गेंद में 15 रन) ने पहले ओवर को अंत चौके से किया। सैमसन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाये और तस्कीन की गेंद पर नजमुल हसन शंटो को कैच थमा बैठे।

अभिषेक तंजिम हसन के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके लगाने के बाद बोल्ड हो गये। कप्तान सूर्यकुमार यादव (आठ) के छठे ओवर में मुस्तफिजूर रहमान की गेंद पर आउट होने के बाद भारत की मुश्किलें बढ़ गयी थी लेकिन क्रीज पर आये रिंकू सिंह ने इस ओवर में चौका जड़ा जिससे पावर प्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 45 रन हो गया।

रिंकू ने आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये रिशाद के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा तो वहीं रेड्डी ने महमुदुल्लाह के खिलाफ फ्री-हिट का फायदा उठाते हुए गेंद को दर्शकों के पास भेजा। भारतीय टीम ने 10वें ओवर से 24 रन बटोर कर शतक पूरा किया। रिशाद के इस ओवर में रेड्डी ने दो वहीं रिंकू ने एक छक्का लगाया।

रेड्डी ने तस्कीन के खिलाफ चौका लगाने के बाद एक रन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। इस युवा बल्लेबाज ने 13वें ओवर में मिराज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका लगाकर रिंकू सिंह के साथ 45 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की। टीम ने इस ओवर से 26 रन बटोरे। वह मुस्तफिजूर की गेंद पर मिराज को कैच देकर पवेलियन लौटे।

उनके आउट होने से हालांकि भारतीय रन गति पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हार्दिक पंड्या) ने क्रीज पर आते ही रिशाद के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया। रिंकू ने तंजिम के खिलाफ 16वें ओवर में दो चौके और एक छक्का के साथ 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

वह तस्कीन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर खड़े जाकेर अली के हाथों लपके गये। रियान पराग (छह गेंद में 15 रन) ने भी 19वें ओवर में तंजिम के खिलाफ दो छक्के जड़ने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं रिशान ने अंतिम ओवर में पंड्या को चलता किया। इस ओवर में अर्शदीप के छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 220 तक पहुंचा दिया।

Open in app