India vs Australia 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर नजर, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत सकता है भारत, जानें कारण

India vs Australia 2023: भारत और आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2023 01:55 PM2023-01-16T13:55:27+5:302023-01-16T13:56:55+5:30

India vs Australia 2023 Ian Healy believes India can win Border-Gavaskar Trophy February 9 against Australia place World Test Championship final | India vs Australia 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर नजर, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत सकता है भारत, जानें कारण

स्पिनरों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं बशर्ते वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाये।

googleNewsNext
Highlights स्पिनरों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं बशर्ते वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाये।स्टार्क को ऊंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है।अगर गेंदबाजों में से कोई चोटिल नहीं हुआ और हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम उतर सकी तो हम 3 . 1 से जीतेंगे।

India vs Australia 2023: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली का मानना है कि अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाने पर भारत नौ फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत सकता है। भारत और आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

हीली ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन मैं उनके स्पिनरों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं बशर्ते वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि वे ऐसा करते हैं जैसा पिछली बार आधी श्रृंखला में हुआ था। दो विकेट तो भयानक, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनरों का दबदबा हो गया था ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ उस तरह के विकेट होने पर वे बेहतर खेलेंगे लेकिन अगर विकेट सपाट होते हैं जैसे कि भारत में होते हैं और बल्लेबाजों की मदद करते हैं तो हम जीत सकते हैं । मेरा कयास है कि भारत 2 . 1 से जीतेगा अगर मिशेल स्टार्क पहला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं ।’’ स्टार्क को ऊंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है ।

हीली ने कहा ,‘‘ अगर स्टार्क पहला टेस्ट नहीं खेलता है तो उसके पास दूसरे के लिये भी तैयार होने का पूरा समय नहीं होगा । कोई अभ्यास मैच भी बाद में नहीं है ।’’ उन्हें हालांकि एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के कामयाब रहने का यकीन है। उन्होंने कहा ,‘‘ अगर गेंदबाजों में से कोई चोटिल नहीं हुआ और हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम उतर सकी तो हम 3 . 1 से जीतेंगे। ‘बाजबॉल’ (कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक रणनीति) का कोई असर नहीं होने वाला।’’

Open in app