विश्व कप से भारतीय कप्तान ने बरपाया कहर, 11 बाउंड्री की मदद से कूट डाले 110 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 4, 2020 01:16 PM2020-01-04T13:16:04+5:302020-01-04T13:16:04+5:30

India Under-19s vs South Africa Under-19s Priyam Garg hit century | विश्व कप से भारतीय कप्तान ने बरपाया कहर, 11 बाउंड्री की मदद से कूट डाले 110 रन

विश्व कप से भारतीय कप्तान ने बरपाया कहर, 11 बाउंड्री की मदद से कूट डाले 110 रन

googleNewsNext

अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने बल्ले से सभी को प्रभावित कर दिया है। गर्ग ने फोर-नेशन वनडे सीरीज में 110 रन ठोके।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने दिव्यांश सक्सेना (7) और यशस्वी जायसवाल (13) के रूप में महज 29 रन के अंदर 2 विकेट गंवा दिए।

इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए। 

यहां से प्रियम गर्ग ने ध्रुव जुरेल के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। ध्रुव ने 74 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 65 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोंडली खुमालो ने 4, जबकि एचिले कोएटे ने 1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 83 के स्कोर पर गिरा, लेकिन यहां से टीम लड़खड़ाने लग गई। हालांकि एंड्रू लॉव ने 45, जबकि कप्तान ब्रेयस पर्सन्स ने 57 रन टीम के लिए जुटाए, लेकिन साउथ अफ्रीका 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सका। भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने 4, जबकि रवि बिश्नोई ने 2 शिकार किए। भारत ने इस मुकाबले को 66 रन से अपने नाम किया। 
 

Open in app