IND vs WI T20: जो खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं, लंबे समय तक बल्लेबाजी करें, रोहित शर्मा बोले-शॉट लगाना शुरू में आसान नहीं था

IND vs WI T20: मेहमान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 68 रन की जीत दिलाने के लिये काफी साबित हुआ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2022 01:39 PM2022-07-30T13:39:22+5:302022-07-30T13:43:25+5:30

IND vs WI T20 Rohit Sharma said Players frozen crease bat long time it was not easy to hit the shots in the beginning | IND vs WI T20: जो खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं, लंबे समय तक बल्लेबाजी करें, रोहित शर्मा बोले-शॉट लगाना शुरू में आसान नहीं था

टीम ने इससे पहले छह नवंबर 2018 को लखनऊ में वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया था।

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने 44 गेंद में 64 रन जबकि दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली। यह थोड़ा मुश्किल होने वाला है, शॉट लगाना शुरू में आसान नहीं था।रनों के लिहाज से भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

IND vs WI T20: कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त हासिल की।

रोहित शर्मा चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज ‘लंबे समय तक’ क्रीज पर बने रहे और अपनी शुरुआत को अच्छे स्कोर में तब्दील करें। रोहित के बाद दिनेश कार्तिक की मदद से भारत ने 16वें ओवर में छह विकेट पर 138 रन के स्कोर को 190 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर में बदल दिया। यह स्कोर मेहमान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 68 रन की जीत दिलाने के लिये काफी साबित हुआ।

रोहित ने 44 गेंद में 64 रन जबकि कार्तिक ने 19 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली। रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हम जानते थे कि यह थोड़ा मुश्किल होने वाला है, शॉट लगाना शुरू में आसान नहीं था। जो खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं, उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए और जिस तरह से हमने पहली पारी समाप्त की, वह शानदार प्रयास था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने पहले 10 ओवर खत्म किये थे तो हमने नहीं सोचा था कि हम 190 रन के स्कोर तक पहुंच पायेंगे। लड़कों ने शानदार प्रयास किया और अंत भी शानदार रहा। हम खेल के इन्हीं तीन पहलुओं में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’ रनों के लिहाज से भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

टीम ने इससे पहले छह नवंबर 2018 को लखनऊ में वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया था। रोहित ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़कर 64 रन बनाये तो वहीं मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने 19 गेंद की ताबड़तोड़ नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये। उन्होंने आखिरी ओवरों में रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 13) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की।

भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आठ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और किसी भी गेंदबाज ने 6.50 की औसत से ज्यादा से रन नहीं दिये। अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अश्विन ने दो-दो विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। रोहित इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दो दिन पहले ही इस प्रारूप में रोहित की जगह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

मैच से पहले दोनों के बीच दोनों के बीच 21 रन का फासला था लेकिन भारतीय कप्तान ने बड़ी पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में गुप्टिल के नाम 3399 रन है जबकि रोहित के नाम अब 3443 रन हो गये है। 

Open in app