IND vs SL Asia CUP 2022: कप्तान रोहित शर्मा (72) ने खेली विस्फोटक पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 174 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 1173 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Published: September 6, 2022 09:29 PM2022-09-06T21:29:02+5:302022-09-06T22:41:42+5:30

IND vs SL Asia CUP 2022 INd sets 199 runs target aganist Sri Lanka | IND vs SL Asia CUP 2022: कप्तान रोहित शर्मा (72) ने खेली विस्फोटक पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 174 रनों का लक्ष्य

IND vs SL Asia CUP 2022: कप्तान रोहित शर्मा (72) ने खेली विस्फोटक पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 174 रनों का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाएकप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से बनाए 72 रन मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिया 34 (29) रनों का योगदान

IND vs SL Asia CUP 2022: एशिया कप 2022 में मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। हालांकि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 चौके लगाए। 

रोहित शर्मा की ये कप्तानी उस समय आई जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 6 रन पर तो, तीसरे क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे। पिछले दो मैचों में शानदार पारी खेलने वाले रन मशीन कोहली दिलशान मदुशनका की गेंद पर बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए। इसके बाद सूर्य कुमार यादव अच्छी लय में दिखे। उन्होंने कप्तान के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर बोर्ड में 29 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। 

टीम इडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने  13 गेंदों में 17 रन बनाए और दीपक हुड्डा ने 3 रन जोड़े। वहीं ऋषभ पंत ने भी 17 रनों का योगदान दिया। जबकि भुवनेश्वर कुमार 0 पर आउट हुए। आर अश्विन और अर्शदीप ने क्रमशः 15, और 1 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 173 रनों तक पहुंचाया। वहीं श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशनाका ने 3, दसुन शनाका और करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए। जबकि महीश थिकशाना ने एक विकेट हासिल किया। 
 

Open in app