IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने फिर किया निराश, दूसरी पारी में सस्ते में आउट, फैंस बोले- उम्मीद तोड़ दी...

IND vs SA: लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझने के कारण सवाल उठ रहे हैं क्या यह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के साथ अनुचित नहीं है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2022 03:02 PM2022-01-13T15:02:33+5:302022-01-13T15:03:59+5:30

IND vs SA Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane depart Main pal do pal ka shaayar hoon': Netizens trend 'Purane' | IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने फिर किया निराश, दूसरी पारी में सस्ते में आउट, फैंस बोले- उम्मीद तोड़ दी...

दूसरी पारी में दोनों खिलाड़ी ने टीम को मझधार में छोड़ दिया।

googleNewsNext
Highlightsअय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और अर्धशतक जमाया था।विहारी ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में नाबाद 40 रन बनाए।मैंने तब तय कर दिया था कि मैं गलती नहीं दोहराऊंगा।

IND vs SA: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को तीसरे टेस्ट से पहले खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को समर्थन किया था। लेकिन तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में दोनों खिलाड़ी ने टीम को मझधार में छोड़ दिया।

पुजारा ने दूसरी पारी में 9 और रहाणे ने एक रन का योगदान दिया। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्य रहाणे ने 9 रन बनाए थे। टीम को जब रन की जरूरत थी, दोनों खिलाड़ी सस्ते में निपट लिए। भारत के भरोसेमंद खिलाड़ी पुजारा ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में मात्र 124 रन बनाए। रहाणे ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में मात्र 136 रन का योगदान दिया। 

अभी क्या हुआ? तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के क्रीज पर लंबे समय तक रहने के साथ होनी थी। हालाँकि, केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में मेन इन ब्लू ने अपना तीसरा विकेट जल्दी गंवाने के बाद चीजों में भारी बदलाव आया।

तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर मार्को जानसेन ने पुजारा को आउट किया और भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ जुड़ गए, जो फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, रहाणे भी लंबे समय तक टिके नहीं रह सके क्योंकि कगिसो रबाडा ने सिर्फ एक रन बनाकर उन्हें वापस भेज दिया।

जैसे ही प्रशंसकों ने तीसरे दिन की शुरुआत में दो वरिष्ठ बल्लेबाजों को क्रीज पर वापस जाते देखा, उन्होंने अपनी नाखुशी व्यक्त करने के लिए 'पुराने' (पुजारा और रहाणे का मिश्रण) शब्द को ट्रेंड करना शुरू कर दिया। नेटिज़न्स चाहते हैं कि दो अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिया जाए।

कोहली ने कहा, ‘‘मैं पक्के तौर पर यह नहीं बता सकता कि हम बदलाव पर कब बात करेंगे। खेल स्वयं ही इस तरह से आगे बढ़ता है जिसमें बदलाव होता है। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते।’’ वह अपने सीनियर साथियों के बचाव में आगे आये। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पिछले टेस्ट में ही देखो तो जिस तरह से रहाणे और पुजारा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, वह अनुभव हमारे लिये बेशकीमती है। विशेषकर इस तरह की श्रृंखला में जहां हम जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों ने पिछली बार आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले टेस्ट में उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेली और इसका काफी महत्व है।’’ कप्तान ने कहा कि बदलाव को लेकर किसी खिलाड़ी के साथ बातचीत पेचीदा हो सकती है और इसे व्यवस्थित तरीके से होने देना चाहिए। कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बदलाव होता है और यह स्वाभाविक तौर पर होता है। मुझे लगता है कि बदलाव को लेकर बातचीत को थोपा नहीं जा सकता है।’’

कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने पर कहा कि गलती को स्वीकार करना सुधार का पहला संकेत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे करियर की शुरुआत में मुझे बहुत अच्छी सलाह दी थी। आपकी पहली और दूसरी गलती के बीच कम से कम सात से आठ महीने का अंतर होना चाहिए और उसके बाद ही आप अपने करियर को लंबा खींच सकते हैं। मैंने तब तय कर दिया था कि मैं गलती नहीं दोहराऊंगा।’’

कोहली ने कहा, ‘‘हमने (कप्तान और कोच राहुल द्रविड़) अभ्यास के दौरान ऋषभ से बात की। कोई भी बल्लेबाज जब कोई शॉट खेलता है तो उसे सबसे पहले यह समझना चाहिए कि क्या वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा शॉट खेलना उचित है। उम्मीद है कि वह आगे विषम परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी समझेगा और प्रभाव छोड़ेगा।’’

Open in app