विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 150 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया गया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच 18 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडिले फेहलुकवायो ने रोहित को आउट कर दिया, जो 12 गेंदों में दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और स्कोर 94 तक पहुंचाया। धवन 31 गेंदों में 40 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर डेविड मिलर को अपना कैच थमा बैठे। मिलर ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ा।
धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 37 रनों की साझेदार कर टीम को जीत दिला दी। कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर दुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, कगिसो रबादा, एनरिच नोर्तजे और तबरेज शम्सी।