IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश, 1 रन बनाकर ढेर, पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हराया

IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने 10 छक्के और पांच छक्के की मदद से 147 गेंद में 159 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए उस्मान खान (60) के साथ 160 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को सात विकेट पर 281 रन तक पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 09:46 PM2024-11-30T21:46:21+5:302024-11-30T21:47:07+5:30

IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024 Vaibhav Suryavanshi sold Rs 1-10 crore ipl mega auction disappointed scored 1 run Pakistan defeated India by 43 runs | IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश, 1 रन बनाकर ढेर, पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हराया

file photo

googleNewsNext
Highlightsलक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए निखिल कुमार ने 77 गेंद में 67 रन का योगदान दिया।मोहम्मद इनान ने आखिरी ओवरों में 30 रन की आक्रामक पारी खेली।

IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम हासिल करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। पाकिस्तान ने शनिवार को खेले गये इस मैच को 43 रन से जीता। सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने 10 छक्के और पांच छक्के की मदद से 147 गेंद में 159 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए उस्मान खान (60) के साथ 160 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को सात विकेट पर 281 रन तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए निखिल कुमार ने 77 गेंद में 67 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद इनान ने आखिरी ओवरों में 30 रन की आक्रामक पारी खेली।  भारतीय क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे सूर्यवंशी (एक), आयुष म्हात्रे (20), सी आंद्रे सिद्धार्थ (15) और बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज (छह ओवर में बिना किसी सफलता के 47 रन) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। महात्रे ने हालांकि 14 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े तो वहीं 13 साल आठ महीने के सूर्यवंशी अली राजा और अब्दुल सुभान जैसे तेज गेंदबाजों के समाने असजह दिखे।

आठ गेंद में सिर्फ एक रन बना सके। भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा कप्तान मोहम्मद अम्मान की बल्लेबाजी रही जिन्होंने 43 गेंद में 16 रन बनाये। इससे रनगति बनाये रखने के लिए टीम के दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और वे तेजी से रन बनाने की कोशिश में विकेट गंवाते गये। एनसीए प्रमुख और पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से तारीफ सुनने वाले इनान ने दो ओवर बिना किसी सफलता के 34 रन लुटाये।

Open in app