IND Vs NZ: टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर, देखें लिस्ट

IND Vs NZ: विराट कोहली को आराम दिया गया है और हार्दिक पंड्या बाहर कर दिया गया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 9, 2021 07:58 PM2021-11-09T19:58:10+5:302021-11-09T20:28:42+5:30

IND Vs NZ Rohit Sharma named India's T20 Capt virat kohli rest hardik pandya out see list | IND Vs NZ: टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

googleNewsNext
Highlightsहर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है।भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

IND Vs NZ: रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। विराट कोहली को आराम दिया गया है और हार्दिक पंड्या को बाहर कर दिया गया। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार रोहित कप्तानी करेंगे। केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। 

टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ये सभी लगातार मैच खेल रहे हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। केकेआर के वेंकटेश अय्यर, सीएसके के आर गायकवाड़ और दीपक चाहर हैं।

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है।

चोटों से परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। टी20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। रुतुराज श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं।

 टी20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। रोहित की नियुक्ति महज औपचारिकता थी जबकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लोकेश राहुल उप कप्तान होंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), आर गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार ,दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Open in app