IND vs NZ: टीम इंडिया को 63 रन की बढ़त, 9 विकेट शेष, वसीम अकरम से आगे निकले रविचंद्रन अश्विन

IND vs NZ: तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 27, 2021 04:49 PM2021-11-27T16:49:53+5:302021-11-27T16:53:05+5:30

IND vs NZ India lead by 63 runs Ravichandran Ashwin surpassed Wasim Akram Harbhajan Singh | IND vs NZ: टीम इंडिया को 63 रन की बढ़त, 9 विकेट शेष, वसीम अकरम से आगे निकले रविचंद्रन अश्विन

भारत के लिये अक्षर पटेल ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए।भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे।

IND vs NZ: टीम इंडिया के पास अब 63 रन की बढ़त हो गई है। 9 विकेट शेष है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई जिससे मेजबान को 49 रन की बढ़त मिल गई हालांकि भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए।

तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 196 रन था लेकिन बाद में नौ विकेट सौ रन के भीतर गिर गए। अक्षर ने दूसरे सत्र में उम्दा गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया था।

भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड के लिये टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) के बाद कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। भारत के लिये अक्षर पटेल ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।

अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने दूसरे सत्र में 13 रन के भीतर रोस टैलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। आखिरी सत्र में उन्होंने टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (पांच) को बोल्ड किया। अश्विन ने 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट लिये। रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र (13) को आउट किया इससे पहले उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए।

सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट (20वीं सदी के बाद से)

1240 वर्नोन फिलेंडर

1844 ब्रेट ली

1865 काइल जैमीसन

1880 फ्रैंक टायसन

1943 शेन बॉन्ड।

पहले चार टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट:

6 चार्ली टर्नर

5 टॉम रिचर्डसन / रॉडनी हॉग / अक्षर पटेल

4 फ्रेड स्पोफोर्थ / सिड बार्न्स / निक कुक / वर्नोन फिलेंडर।

न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद अश्विन का शिकार हुए। अश्विन ने यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया। यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े । यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये।

Open in app