IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में खासा मौका, जडेजा ने रविंद्र को किया बोल्ड out

IND vs NZ: बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने लंच के बाद तीन विकेट जल्दी लेकर न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की नींव हिला दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 27, 2021 03:46 PM2021-11-27T15:46:34+5:302021-11-27T15:59:50+5:30

IND vs NZ Bowled him Ravindra Jadeja picks first wicket Rachin Ravindra departs for 13 New Zealand six down | IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में खासा मौका, जडेजा ने रविंद्र को किया बोल्ड out

पटेल ने 5 विकेट लिए। जडेजा को एक और और अश्विन को 2 विकेट मिला।

googleNewsNext
Highlightsचाय तक न्यूजीलैंड के छह विकेट 249 रन पर गिरा दिये।यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े।यंग ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये।

IND vs NZ: अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड को बेहार कर दिया। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 197 रन था। पटेल ने 5 विकेट लिए। जडेजा को एक और और अश्विन को 3 विकेट मिला। उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया। 

न्यूजीलैंड की टीम 296 रन पर आउट हो गई और भारत को 49 रन की बढ़त हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट झटके और रविंद्र जडेजा ने 33 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने एक कारनामा कर दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को बोल्ड मारा। रविंद्र जडेजा ने नए बल्लेबाज रचिन रविंद्र (13) को आउट किया।

अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिये। उन्होंने 13 रन के भीतर रोस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। लाथम को भी आगे बढ़कर खेलने का खामियाता भुगतना पड़ा और भरत ने स्टम्पिंग करने में चूक नहीं की।

भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी। पहले सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई।

इससे पहले अश्विन जब विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके फॉलोथ्रू को लेकर मेनन ने ऐतराज जताया। अश्विन फॉलोथ्रू में ‘डेंजर एरिया’ में जा रहे थे और अंपायर ने उन्हें कई बार टोका। अंपायर का कहना था कि वह सामने आयेंगे तो उन्हें फैसले लेने में दिक्कत होगी क्योंकि कुछ नजर नहीं आयेगा। अश्विन और कप्तान अजिंक्य रहाणे से बात करने के बाद मामला सुलझ गया।

सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे। उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया । अश्विन ने यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया।

Open in app