Ind vs NZ, 3rd T20I: शुभमन गिल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टी20 करियर का लगाया पहला शतक, बनाए 126 रन नाबाद

इस शतक के साथ ही वह भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने किया है।

By रुस्तम राणा | Published: February 1, 2023 08:37 PM2023-02-01T20:37:25+5:302023-02-01T20:54:45+5:30

Ind vs NZ, 3rd T20I: Shubman Gill batted fast, scored the first century of T20 career | Ind vs NZ, 3rd T20I: शुभमन गिल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टी20 करियर का लगाया पहला शतक, बनाए 126 रन नाबाद

Ind vs NZ, 3rd T20I: शुभमन गिल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टी20 करियर का लगाया पहला शतक, बनाए 126 रन नाबाद

googleNewsNext
Highlightsगिल ने अपनी आतिशी पारी में 63 गेंदों में 126 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल वह भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैंभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 234 रन बनाए

India vs New Zealand, 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 करियर का पहले शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही वह भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने किया है। गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी आतिशी पारी में उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन बनाए, जिसमें उनके 12 चौके और 7 छक्के शामिल है।    

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 234 रन बनाए। टी20 में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (1 रन) के जल्दी आउट हो जाने के बाद रन रेट में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने भी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। इसमें उनके 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। 

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले के लिए भारत ने एक बदलाव किया है। टीम में युजवेंद्र चहल की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लिया गया है। 

न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेकवेल, फर्ग्युसन, ईश सोढी, टिकनेर और डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया। टिकनेर सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने केवल 3 ओवर में 50 रन दिए। 

Open in app