IND vs NZ 2nd T20I: लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर पर गिरी गाज, किया गया बर्खास्त

इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था। भारत ने भले ही यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते जीत लिया हो लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था।

By रुस्तम राणा | Published: January 31, 2023 04:11 PM2023-01-31T16:11:38+5:302023-01-31T16:11:38+5:30

IND vs NZ 2nd T20I Lucknow Pitch Curator Sacked For Preparing a 'Shocker' | IND vs NZ 2nd T20I: लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर पर गिरी गाज, किया गया बर्खास्त

IND vs NZ 2nd T20I: लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर पर गिरी गाज, किया गया बर्खास्त

googleNewsNext
Highlightsअब संजीव कुमार अग्रवाल को मिली लखनऊ की पिच को संभालने की जिम्मेदारी, जो अनुभवी क्यूरेटर हैंइस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा थाकप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था

IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर पर गाज गिरी है। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर ने मैच के लिए "शॉकर ऑफ ए पिच" तैयार की थी, जिसके लिए उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल ने ली है जो एक बहुत ही अनुभवी क्यूरेटर हैं। 

इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था। भारत ने भले ही यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते जीत लिया हो लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई। 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं। हम एक महीने में चीजों को बदल देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले मुख्य विकेटों पर काफी घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था और क्यूरेटर को एक या दो विकेट अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ने चाहिए थे। विकेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम के कारण नया विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।’’ 

पिछले साल अक्टूबर में हटाए जाने से पहले अतीत में बांग्लादेश में विकेट तैयार करने वाले अग्रवाल को पिच तैयार करने की प्रक्रिया को सही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्र ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुभवी क्यूरेटर तापस चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पंड्या हालांकि अब तक श्रृंखला के दौरान मुहैया कराए गए विकेटों से खुश नहीं हैं।

Open in app