IND vs NZ, 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय युवा टीम को 21 रनों से हराया, श्रृंखला में बनाई 1-0 से बढ़त

 डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2023 10:31 PM2023-01-27T22:31:13+5:302023-01-27T23:00:17+5:30

IND vs NZ, 1st T20I: New Zealand beat India by 21 runs in the first T20 match, lead 1-0 in the series | IND vs NZ, 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय युवा टीम को 21 रनों से हराया, श्रृंखला में बनाई 1-0 से बढ़त

IND vs NZ, 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय युवा टीम को 21 रनों से हराया, श्रृंखला में बनाई 1-0 से बढ़त

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कियाइसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकीभारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली

रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया, फिर उसके बाद गेंदबाजी में भी उनका उम्दा प्रदर्शन रहा। 

इस मुकाबले में डेरिल मिचेल (59) और डेवोन कॉनवे (52) की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। वे 28 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। 

सुंदर के अलावा टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7) और ईशान किशन (4) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने 15 रनों के स्कोर पर अपने टॉप ऑर्डर को गंवा दिया। 

न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई। कप्तान मिचेल सेंटनर, ब्रेकवेल और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सोढ़ी और डफी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी, जिसकी बदौलत मेहमान टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाने में सफल रही।

इस मुकाबले में भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि शिवम मावी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी, रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच 01 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। 

Open in app