IND VS NEP 2023: सीरीज में 2-0 से आगे भारत, नेपाल की टीम 39 पर ढेर, 153 रन से हराया

IND VS NEP 2023: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2023 09:13 PM2023-03-04T21:13:49+5:302023-03-04T21:14:45+5:30

IND VS NEP 2023 India defeated Nepal 153 runs win three-match T20 series differently-abled India ahead 2-0 Nepal stacked 39 | IND VS NEP 2023: सीरीज में 2-0 से आगे भारत, नेपाल की टीम 39 पर ढेर, 153 रन से हराया

सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके।

googleNewsNext
Highlightsवसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया।नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी।सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके।

IND VS NEP 2023: भारत ने शनिवार को भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली। दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी।

तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विक्रांत केनी ने 40 गेंद में नाबाद 53 और वसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया।

जवाब में नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी। सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके जबकि विक्रांत केनी और रविंद्र सांते ने एक एक विकेट लिया। पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी। 

Open in app