VIDEO: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कैरियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा।

By संदीप दाहिमा | Updated: June 21, 2025 17:59 IST2025-06-21T17:57:33+5:302025-06-21T17:59:45+5:30

IND vs ENG 1st Test Rishabh pant Record Indian wicketkeeper with most centuries in Tests | VIDEO: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

VIDEO: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

googleNewsNext
HighlightsVIDEO: ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant Record: ऋषभ पंतटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कैरियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। पंत ने भारतीय पारी के सौवें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर को छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ। यह सितंबर 2024 के बाद उनका पहला शतक है जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाये थे। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाये जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने इस पारी के साथ ही 3000 टेस्ट रन भी पूरे किये। वह 44 टेस्ट में करीब 44 की औसत से 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस सूची में तीसरा नाम रिधिमान साहा का है जिन्होंने दो शतक लगाये हैं। सैयद किरमानी और फारूख इंजीनियर ने भी दो दो टेस्ट शतक लगाये हैं जबकि नयन मोंगिया के नाम एक टेस्ट शतक है।

Open in app