IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड पर डबल अटैक, पंत-राहुल की जोड़ी ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर कूटा

IND vs ENG 1st Test Day 4: भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 120 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) से शतकों की मदद से सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 304 रन की कर ली।

By संदीप दाहिमा | Updated: June 23, 2025 21:10 IST2025-06-23T21:10:41+5:302025-06-23T21:10:41+5:30

IND vs ENG 1st Test Day 4 Rishabh Pant and KL Rahul Century in Test match against england | IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड पर डबल अटैक, पंत-राहुल की जोड़ी ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर कूटा

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड पर डबल अटैक, पंत-राहुल की जोड़ी ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर कूटा

googleNewsNext
HighlightsIND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड पर डबल अटैक, पंत-राहुल की जोड़ी ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर कूटा

IND vs ENG 1st Test Day 4: भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 120 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) से शतकों की मदद से सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 304 रन की कर ली।

चाय के ब्रेक तक करूण नायर चार रन बनाकर राहुल के साथ डटे हुए थे। पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 140 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के जमाए। इसके बाद वह दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। राहुल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की भागीदारी निभाई। भारत ने पहली पारी 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे। भारत ने सुबह दो विकेट पर 90 रन से खेलना शुरू किया और पहले सत्र में कप्तान शुभमन गिल (08) का विकेट गंवाया जो दो रन जोड़ने के बाद आउट हो गए।

Open in app