IND vs AUS Test: अलग मूड में बीसीसीआई, खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज?, कोच गौतम गंभीर, चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर और अधिकारी करेंगे समीक्षा, निशाने पर ये खिलाड़ी

IND vs AUS Test: न्यूजीलैंड (घरेलू) और ऑस्ट्रेलिया (विदेश) के खिलाफ लगातार सीरीज में हार तथा लचर बल्लेबाजी के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सवाल उठने लग गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 04:20 PM2025-01-11T16:20:27+5:302025-01-11T16:22:29+5:30

IND vs AUS Test BCCI different mood blame fall players Coach Gautam Gambhir Selection Committee Chairman Ajit Agarkar officials will review | IND vs AUS Test: अलग मूड में बीसीसीआई, खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज?, कोच गौतम गंभीर, चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर और अधिकारी करेंगे समीक्षा, निशाने पर ये खिलाड़ी

file photo

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर गहन चर्चा की जाएगी। बदलाव का दौर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले या उसके बाद शुरू करने पर चर्चा होगी।

IND vs AUS Test: मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा के लिए शनिवार को यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें प्रमुख बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर गहन चर्चा की जाएगी। न्यूजीलैंड (घरेलू) और ऑस्ट्रेलिया (विदेश) के खिलाफ लगातार श्रृंखलाओं में हार तथा लचर बल्लेबाजी के कारण कोहली और रोहित पर सवाल उठने लग गए हैं। बीसीसीआई की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

इसमें मुख्य रूप से बदलाव का दौर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले या उसके बाद शुरू करने पर चर्चा होगी। हालांकि पूरी संभावना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। यह एक ऐसा प्रारूप जिसमें उन्होंने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

वे इस तथ्य पर भी गौर कर सकते हैं कि कोहली और रोहित दोनों ने 2023 में भारत में खेले गए विश्व कप के बाद 2024 में सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। इन दोनों ने यह तीनों मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले थे। कोहली ने इन मैच में 24, 14 और 20 रन जबकि रोहित ने 58, 64 और 35 रन बनाए थे। लेकिन कुल मिलाकर, कोहली 50 ओवरों में चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से यह दोनों खिलाड़ी अच्छी मानसिक स्थिति में लौट सकते हैं। जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो स्थिति पूरी तरह से भिन्न है। भारत को अपनी अगली टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है और इससे पहले कोहली और रोहित के खराब प्रदर्शन की समीक्षा जरूर की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे में पर्थ में शतक लगाने के बावजूद कोहली 23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बना सके। दूसरी तरफ पहले और पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित ने पांच पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए। इसी तरह संभव है कि गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाए। उनसे बदलाव के इस दौर में उनकी योजनाओं के बारे में पूछा जा सकता है।

समीक्षा बैठक के अलावा अगरकर के नेतृत्व में चयनकर्ता शनिवार शाम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए भी बैठक करेंगे। भारत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा और 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ अभियान की शुरुआत करेगा। टीम की घोषणा 12 जनवरी तक करनी है।

चयनकर्ता बैठक के दौरान पीठ की ऐंठन से उबर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिटनेस स्तर का आकलन करेंगे। टखने की सर्जरी के कारण वनडे विश्व कप 2023 के बाद से नहीं खेलने वाले शमी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिलने की संभावना है।

शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी मेंं खेले हैं। चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भी टीम का चयन कर सकते हैं।

Open in app