IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे विकेटकीपर बल्लेबाज, तीन मैच, 5 पारी और 57 रन

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत अभी तक सीरीज में चल नहीं पाए। तीन मैच में 5 पारी खेलते हुए मात्र 57 रन बना सके।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2023 03:32 PM2023-03-02T15:32:14+5:302023-03-02T15:33:09+5:30

IND vs AUS team india Srikar Bharat flop bat against Australia three matches 5 innings and 57 runs Border-Gavaskar Trophy 2023 | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे विकेटकीपर बल्लेबाज, तीन मैच, 5 पारी और 57 रन

तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भी दोनों पारी में फ्लॉप रहे।

googleNewsNext
Highlightsटीम को जब जरूरत पड़ी को श्रीकर भरत बल्ले से नाकाम रहे। पहले टेस्ट में केवल 8 रन का योगदान दिया। दूसरे टेस्ट 6 और 23 नाबाद रन बनाए।

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ जूझना पड़ा। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत अभी तक सीरीज में चल नहीं पाए। तीन मैच में 5 पारी खेलते हुए मात्र 57 रन बना सके।

टीम को जब जरूरत पड़ी को श्रीकर भरत बल्ले से नाकाम रहे। आंध्र प्रदेश के रहने वाले भरत को मौका मिला था, लेकिन भुनाने में असफल रहे। पहले टेस्ट में केवल 8 रन का योगदान दिया। दूसरे टेस्ट 6 और 23 नाबाद रन बनाए। तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भी दोनों पारी में फ्लॉप रहे।

पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में केवल 3 रन बना सके। इन 5 पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगा सके। भारत भले ही सीरीज में 2-0 से आगे है। लेकिन तीसरे मैच में हालात बहुत ही खराब है। भारतीय टीम के पास अभी तक मात्र 40 रन की बढ़त और 4 विकेट शेष है। 

पिछले 10 साल में स्वदेश में सिर्फ दो टेस्ट गंवाने वाले भारत को अगर जीत की उम्मीद जगानी है तो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 150 रन का लक्ष्य देना होगा। भारतीय टीम बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई।

ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल (05) एक बार फिर नाकाम रहे और नाथन लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12) को पगबाधा किया जो गेंद ही लेंथ को पूरी तरह से चूक गए।

विराट कोहली (13) बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद को काफी पीछे जाकर खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गए। रविंद्र जडेजा (07) भी चाय के विश्राम से ठीक पहले लियोन की गेंद पर पगबाधा हो गए। मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा नहीं दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस का सहारा लेने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 

Open in app