INDvAUS: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हारा भारत, 3 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की है। मेहमान टीम ने 209 रनों के लक्ष्य को खेल की 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: September 20, 2022 10:33 PM2022-09-20T22:33:08+5:302022-09-20T22:56:06+5:30

IND vs AUS team Australlia Won the match by 5 wickets against India | INDvAUS: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हारा भारत, 3 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे

INDvAUS: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हारा भारत, 3 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे

googleNewsNext
Highlightsमेहमान टीम ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य को खेल की 4 गेंद शेष रहते हासिल कियाकैमरॉन ग्रीन 61 रन, स्टीव स्मिथ 35 रन, और मैथ्यू वेड ने खेली 45 रनों की नाबाद पारीटीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया के बीच मंगलवार को मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। मेहमान टीम ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य को खेल की 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान एरोन फिंग (22) और कैमरॉन ग्रीन (61) ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने तेज गति से रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (35) और मैथ्यू वेड (45 नाबाद) की पारी ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य को आसान बना दिया।  

वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग और बॉलिंग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे कमजोर साबित हुई। फील्डिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 3 महत्वपूर्ण कैच छोड़े। अक्षर पटेल ने कैमरॉन ग्रीन की कैच छोड़ी तो केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ की कैच को ड्रॉप किया। इसी तरह हर्षल पटेल ने भी टिम डेविड की कैच छोड़ी। गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 3, उमेश यादव ने 2 और चहल ने 1 विकेट लिया। 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का लक्ष्य रखा था। इसमें भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और आर्दिक पांडया के अर्धशतक का योगदान रहा। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। केएल राहुल ने भी तेज गति से रन बटोरे। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। इसमें उनके 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। 

जबकि हार्दिक पांड्या ने एकबार फिर से ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। उन्होंने महज 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उधर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नैथन एलिस ने 3 विकेट, हेजलवुड ने 2 और ग्रीन ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।

Open in app