Highlightsइस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 ओवर में जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला थाजिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 48.4 ओवर में हासिल कर लियाभारतीय गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5/51 विकेट लेकर कमाल किया
India vs Australia, 1st ODI: शुक्रवार को मोहाली में खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजी में जहां मोहम्मद शमी ने 5/51 विकेट लेकर कमाल किया तो वहीं गिल (74) और रितुराज (71) की सलामी जोड़ी ने भारत की जीत की मजबूत नींब रखी। इसके बाद रही बची कसर को सूर्यकुमार यादव (50) और कप्तान केएल राहुल (58 नाबाद) ने पूरा कर भारतीय टीम को जीत दिला।
इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 ओवर में जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 48.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 131 गेंदों में 142 रनों की पार्टनरशिप कर भारत की जीत को मजबूत करने का काम किया। सूर्यकुमार यादव की इनिंग खास रही। वनडे में अपनी लय को तरस रहे सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर की 2 फिफ्टी जड़ी। वहीं केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए जीत का छक्का लगाया।
चोट से वापसी करने वाले श्रेयर अय्यर के लिए दिन खराब रहा। वह मात्र 3 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट का शिकार हुए। जबकि ईशान किशन ने 18, और जडेजा ने नाबाद रहते हुए 3 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 2 विकेट झटके। उन्होंने 22वें ओवर में ऋतुराज को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने गिल को बोल्ड किया। कप्तान पैट कमिंस सीन और एबॉट ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों पर सभी विकेट गिराते हुए 276 रनों पर रोका। मेहमान टीम की ओर से डेविड वॉर्नर (52) ने अर्धशतकीय खेली। इसके साथ जोश इंग्लिस ने 45 तो स्टीवन स्मिथ ने बल्ले से 41 रन जोड़े थे। वहीं मार्नस (39), कैमरुन ग्रीन (31), स्टोइनिस (29) ने भी रन बनाए। शमी के अलावा बुमराह, अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।