IND VS AUS 2024 BGT: पारी शुरू करो और कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को तोड़ दो?, रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को दी सलाह, टी20, वनडे और टेस्ट में धूम-धमाका कर...

IND VS AUS 2024 BGT: पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और रवि शास्त्री का मानना ​​​​है कि इससे सीरीज का भाग्य तय हो सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 06:27 PM2024-12-12T18:27:27+5:302024-12-12T18:28:21+5:30

IND VS AUS 2024 BGT live updates Start innings break Cummins, Starc Hazlewood Ravi Shastri advised captain Rohit Sharma taken world storm | IND VS AUS 2024 BGT: पारी शुरू करो और कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को तोड़ दो?, रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को दी सलाह, टी20, वनडे और टेस्ट में धूम-धमाका कर...

file photo

googleNewsNext
Highlightsएडिलेड में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालना है तो उसे पहला वार करना होगा।पारी का आगाज करना ही वह जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है।

IND VS AUS 2024 BGT: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बृहस्पतिवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि अगर उन्हें आत्मविश्वास से भरी प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाना है तो उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए। भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी, तब शास्त्री टीम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे और 2020-21 में पिछले दौरे में मेजबानों को चौंकाने के लिए शानदार वापसी की थी तब वह मुख्य कोच थे। रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी कराने के कदम से भारत को मनमुताबिक परिणाम नहीं मिले और उन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई और शास्त्री का मानना ​​​​है कि इससे श्रृंखला का भाग्य तय हो सकता है।

शास्त्री ने ‘द एज’ से कहा, ‘‘वह (रोहित) पिछले आठ या नौ साल से इसी स्थान (बतौर सलामी बल्लेबाज) पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है। वह ऐसा कर सकता है। लेकिन यह जगह उसके लिए सबसे अच्छी है। अगर उसे ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालना है तो उसे पहला वार करना होगा।

पारी का आगाज करना ही वह जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है। ’’ पिछले हफ्ते गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले रोहित ने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया था। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बाद शास्त्री ने दिलचस्प बात की थी कि इसमें बदलाव नहीं किया जाये जबकि कप्तान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का समर्थन किया था। शास्त्री ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि शनिवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में विजेता रहने वाली टीम श्रृंखला जीत सकती है।

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो भी टीम यह टेस्ट मैच जीतेगी, वह श्रृंखला जीतेगी। मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सही संतुलन बनाए रखे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आत्मविश्वास वापस हासिल कर लिया है। ’’ 

Open in app