Ind vs Afg Asia Cup 2022: 3 साल का इंतजार खत्म, 84 पारी के बाद 71वां इंटरनेशनल शतक, रोहित और राहुल से आगे

Ind vs Afg Asia Cup 2022: विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था। तीन साल का इंतजार खत्म हुआ।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2022 09:07 PM2022-09-08T21:07:45+5:302022-09-08T21:57:12+5:30

Ind vs Afg Asia Cup 2022 virat kohli 53 balls century no 71 First century in 84 innings in Internationals Highest individual T20I scores India | Ind vs Afg Asia Cup 2022: 3 साल का इंतजार खत्म, 84 पारी के बाद 71वां इंटरनेशनल शतक, रोहित और राहुल से आगे

विराट कोहली ने पारी की आज शुरुआत की।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। कोहली ने 53 गेंद में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक पूरा किया।एशिया कप में वह लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

Ind vs Afg Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले धमाका कर दिया। विराट सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक पूरा किया।

कोहली ने 53 गेंद में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक पूरा किया। एशिया कप में वह लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ने पारी की आज शुरुआत की। कोहली ने अफगान के खिलाफ 61 गेंद में 122 नाबाद रन बनाए और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था। तीन साल का इंतजार खत्म हुआ। कोहली कई सीरीज से बाहर भी हुए। कई पूर्व खिलाड़ी ने कटाक्ष भी किया। आज उसका जवाब बल्ले से दे दिया।

विराट कोहली का शतक का इंतजार खत्म हुआ और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में दो विकेट पर 212 रन बनाये। कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली। यह नवंबर 2019 के बाद उनका पहला और करियर का 71वां शतक है।

इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली और अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हें । नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाये । उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े ।

भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोरः

विराक कोहलीः 122, अफगानिस्तान

रोहित शर्माः 118 बनाम श्रीलंका

एसके यादवः 117 बनाम इंग्लैंड

रोहित शर्माः 111* बनाम वेस्टइंडीज

केएल राहुलः 110* बनाम वेस्टइंडीज।

कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिये । दूसरे छोर पर राहुल ने भी आत्मविश्वास से भरी पारी खेली । दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनरों खासकर राशिद खान को संभलकर खेला । कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाये खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था ।

उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया । भारत ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाये । कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पूल शॉट खेलकर शतक पूरा किया । उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी चेन को चूमा । उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया। 

Open in app