Ind vs Afg Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, क्षेत्ररक्षण का फैसला, जानें आज मैच में कौन है कप्तान

Ind vs Afg Asia Cup 2022: भारतीय टीम सुपर चार चरण में अभी तक अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की नीतियों पर भी उंगलियां उठना लाजमी है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2022 07:05 PM2022-09-08T19:05:01+5:302022-09-08T19:32:47+5:30

Ind vs Afg Asia Cup 2022 KL Rahul going lead team, rest Rohit Sharma Afghanistan have won the toss and have opted to field | Ind vs Afg Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, क्षेत्ररक्षण का फैसला, जानें आज मैच में कौन है कप्तान

टीम के पास किसी भी रणनीति के लिए दूसरी योजना नजर नहीं आती है।

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। टीम के पास किसी भी रणनीति के लिए दूसरी योजना नजर नहीं आती है।दोनों टीमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है।

Ind vs Afg Asia Cup 2022: भारत और अफगानिस्तान की टीम एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। केएल राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। 

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच में गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने टीम में तीन बदलाव करते हुए दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। नियमित कप्तान कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में लोकेश राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे है।

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर चार में गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। भारतीय टीम सुपर चार चरण में अभी तक अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की नीतियों पर भी उंगलियां उठना लाजमी है।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फज़लहक फ़ारूक़ी।

Open in app