T20 World Cup Winners List: 2007 से 2022 तक टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची, जानें किस टीम ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

T20 World Cup final: वेस्टइंडीज की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम की नजर दूसरी बार चैंपियन पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 12, 2022 01:43 PM2022-11-12T13:43:10+5:302022-11-13T17:22:37+5:30

icc World Cup List T20 World cup winners list 2007-2021 Winners Runner Up History favours Pakistan England see list | T20 World Cup Winners List: 2007 से 2022 तक टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची, जानें किस टीम ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

क्रिकेट लीग दुनिया भर के किसी त्योहार से कम नहीं हैं। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान की टीम रविवार को टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम दूसरी बार जीतने की कोशिश करेंगे।पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को और इंग्लैंड ने भारत को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचे है। 

T20 World Cup final: आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम एक-दूसरे को टक्कर देंगे। दोनों टीम की नजर दूसरी बार चैंपियन पर है। पाकिस्तान की टीम 2009 में और इंग्लैंड की टीम 2010 में चैंपियन बन चुकी है। 

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम दूसरी बार जीतने की कोशिश करेंगे। उनके सामने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को और इंग्लैंड ने भारत को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचे है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इस लिहाज से क्रिकेट लीग दुनिया भर के किसी त्योहार से कम नहीं हैं।

साल भर अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट हमें बांधे रखते हैं। हालांकि, उनमें से सबसे प्रतिष्ठित विश्व कप टूर्नामेंट हैं। शुरुआत में विश्व कप केवल 50 ओवर के मैचों के लिए होता था। हालांकि शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। हम आपको अब तक T20 विश्व कप विजेताओं की याद दिला रहे हैं!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाने वाली प्रसिद्ध क्रिकेट सीरीज में से एक पुरुष टी 20 विश्व कप है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट में कुल 16 देश भाग लिए हैं। टीमों का चयन उनकी ICC T20 रैंकिंग के आधार पर किया जाता है। यह टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जाता है।

T20 विश्व कप 2007-2021 के विजेताओं की सूचीः

2007ः भारत-पाकिस्तान-5 रन-दक्षिण अफ्रीका

2009ः पाकिस्तान-श्रीलंका-8 विकेट-इंग्लैंड

2010ः इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया-7 विकेट-वेस्ट इंडीज

2012ः वेस्टइंडीज-श्रीलंका-36 रन-श्रीलंका

2014ः श्रीलंका-भारत-6 विकेट-बांग्लादेश

2016ः वेस्टइंडीज-इंग्लैंड-4 विकेट-भारत

2021ः ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-8 विकेट-ओमान और यूएई

2022ः इंग्लैंड- पाकिस्तान- 5 विकेट- ऑस्ट्रेलिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2007: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में पहला टी20 विश्व कप फाइनल मैच खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने टी20 विश्व कप 2007 चैंपियनशिप का खिताब जीता।

टी20 वर्ल्ड कप 2009: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच 21 जून 2007 को खेला गया। पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2009 चैंपियनशिप जीती।

टी20 वर्ल्ड कप 2010: फाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। टी20 विश्व कप 2010 की ट्रॉफी जीती। केविन पीटरसन को “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” का ख़िताब दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2012: चौथा टी20 विश्व कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था, जहां कप के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका भिड़ गए थे। डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2012 चैंपियन बना। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

पूरी टीम ने 137/6 का स्कोर खड़ा किया। मार्लोन सैमुअल्स के अविश्वसनीय प्रदर्शन ने टीम को 137 तक पहुंचने में मदद की। फिर, श्रीलंका की टीम ने 138 के लक्ष्य को छूने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सभी केवल 101 रन पर आउट हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2014: फाइनल मैच 6 अप्रैल 2014 को ढाका में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। विराट ने अच्छा खेला और 78 रन बनाए, लेकिन युवराज सिंह की धीमी पारी ने रन गति को कम कर दिया। भारत ने कुल 130 रन बनाए। कुमार संगकारा के शानदार प्रदर्शन से 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। विजेता बना।

टी20 वर्ल्ड कप 2016: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 3 अप्रैल 2016 को कोलकाता में टी20 विश्व कप 2016 का फाइनल मैच खेला। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती। इंग्लैंड की टीम ने 156 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने सफलतापूर्वक स्कोरबोर्ड पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्लोन सैमुअल्स 84 रन के सराहनीय प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच रहे।

टी20 वर्ल्ड कप 2021: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अप्रत्याशित रूप से टी20 विश्व कप 2021 चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। डेविड वॉर्नर को 7 मैचों में 289 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड के लिए हरफनमौला बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

Open in app