ICC Women's T20 World: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दिया। भारत के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 09:58 PM2023-02-08T21:58:59+5:302023-02-08T22:01:26+5:30

ICC Womens T20 World: Indian women's cricket team beat Bangladesh in practice match | ICC Women's T20 World: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया

ICC Women's T20 World: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी महिला टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दियाभारत के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी

स्टेलनबोश (दक्षिण अफ्रीका): ऋषा घोष के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दिया। भारत के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। 

देविका वैद्य (21 रन पर दो विकेट) भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। 

भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 35 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद ऋषा (नाबाद 91) और जेमिमा रोड्रिग्ज (41) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। 

ऋषा ने 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके मारे जबकि जेमिमा ने 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा। पूजा वस्त्रकार ने अंत में चार गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

(इनपुट भाषा एजेंसी)

Open in app