ICC Test Team rankings: 1965 के बाद पहली बार न्यूनतम स्तर पर पाकिस्तान, टेस्ट रैंकिंग में 8वें पायदान पर, घर में घुस बांग्लादेश ने 10 और 6 विकेट से कूटा

ICC Test Team rankings: बांग्लादेश के हाथों अपने घरेलू मैदान पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2024 12:15 PM2024-09-04T12:15:32+5:302024-09-04T12:16:59+5:30

ICC Test Team rankings 2024 Pakistan lowest level first time since 1965, 8th Test rankings Bangladesh thrashed home by 10 and 6 wickets loss to Bangladesh | ICC Test Team rankings: 1965 के बाद पहली बार न्यूनतम स्तर पर पाकिस्तान, टेस्ट रैंकिंग में 8वें पायदान पर, घर में घुस बांग्लादेश ने 10 और 6 विकेट से कूटा

file photo

googleNewsNext
Highlights​​​​​​​ ICC Test Team rankings: हार के कारण वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है।ICC Test Team rankings:  पाकिस्तान 1965 के बाद पहली बार कम रेटिंग अंकों पर पहुंचा है।ICC Test Team rankings: पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।


 

 

 

ICC Test Team rankings: बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गया और उसकी रेटिंग 1965 के बाद पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से और दूसरे मैच में छह विकेट से हार गया था। यह दोनों मैच रावलपिंडी में खेले गए थे। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘बांग्लादेश के हाथों अपने घरेलू मैदान पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है।’’

वेबसाइट के अनुसार‘,‘‘पाकिस्तान की टीम सीरीज से पहले छठे स्थान पर थी लेकिन लगातार हार के कारण वह वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 76 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान 1965 के बाद पहली बार इतने कम रेटिंग अंकों पर पहुंचा है।’ बांग्लादेश 13 रेटिंग अंक हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान से पीछे नौवें स्थान पर बना हुआ है।

सीरीज में 2-0 से जीत के बाद हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में उसको फायदा हुआ है और वह भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश अब दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

Open in app