आईसीसी टी20 रैंकिंगः आजम से आगे सूर्यकुमार, जानें टॉप 5 में कौन-कौन बल्लेबाज, राहुल, विराट और रोहित का हाल

ICC T20I Rankings: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (861 रेटिंग अंक) ने न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान निरंतर प्रदर्शन की बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2022 04:09 PM2022-10-19T16:09:52+5:302022-10-19T16:12:37+5:30

ICC T20I Rankings Mohammad Rizwan number one surya kumar yadav 2nd babar azam 3rd see list kl rahul 13, virat kohli 15 and rohit sharma 16 | आईसीसी टी20 रैंकिंगः आजम से आगे सूर्यकुमार, जानें टॉप 5 में कौन-कौन बल्लेबाज, राहुल, विराट और रोहित का हाल

टी20 विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे।

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) अपने स्थान पर बरकरार हैं।बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। हार्दिक पंड्या आल राउंडर रैंकिंग में 173 रेटिंग अंक से छठे स्थान पर बरकरार हैं।

ICC T20I Rankings: भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग के अपडेट के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। टी20 विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (861 रेटिंग अंक) ने न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान निरंतर प्रदर्शन की बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है जबकि सूर्यकुमार (838 रन) रविवार को एमसीजी में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दूसरे स्थान पर कायम हैं।

केएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) सभी ताजा अपडेट में अपने स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष 10 में एकमात्र बदलाव न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की रैंकिंग में हुआ है जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रदर्शन के बूते 13 पायदान के शानदार उछाल से 10वें स्थान पर पहुंच गये।

हार्दिक पंड्या आल राउंडर रैंकिंग में 173 रेटिंग अंक से छठे स्थान पर बरकरार हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शीर्ष आल राउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप में प्रवेश करेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शीर्ष स्थान से हटाया।

शाकिब ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष स्थान हासिल किया जिसमें इस अनुभवी क्रिकेटर ने बांग्लादेश के अंतिम दो मैचों के दौरान लगातार अर्धशतक जमाये। गेंदबाजों की अपडेट हुई सूची में शीर्ष 10 के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है जिसमें मुजीबुर रहमान (दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (एक पायदान के लाभ से आठवें स्थान पर) रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (705 रेटिंग अंक) ने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बढ़त कायम रखी है। उनके बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (696 अंक), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (692) और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तबरेज शम्सी (688) शामिल हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी क्रमश: 12वें, 22वें और 23वें स्थान पर काबिज है।

Open in app