टी20 विश्व कप 2022ः कल तीन मुकाबले, दक्षिण अफ्रीका के सामने बांग्लादेश, नीदरलैंड से टकराएगा भारत और पाकिस्तान को टक्कर देगा जिम्बाब्वे, देखें मैच का समय

ICC T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (एससीजी) में बांग्लादेश से भिड़ेगा।एससीजी में भारत और नीदरलैंड मुकाबले खेले जाएंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 26, 2022 06:22 PM2022-10-26T18:22:29+5:302022-10-26T18:28:37+5:30

ICC T20 World Cup 2022 action triple-header lined tomorrow South Africa Bangladesh India v Netherlands Pakistan will take on Zimbabwe Perth see | टी20 विश्व कप 2022ः कल तीन मुकाबले, दक्षिण अफ्रीका के सामने बांग्लादेश, नीदरलैंड से टकराएगा भारत और पाकिस्तान को टक्कर देगा जिम्बाब्वे, देखें मैच का समय

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

googleNewsNext
Highlightsमैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।पाकिस्तान पर्थ में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका पहली जीत की तलाश में है।

ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में कल एक्शन देखने को मिलेगा। पहली बार तीन महा मुकाबले खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (एससीजी) में बांग्लादेश से भिड़ेगा।एससीजी में भारत और नीदरलैंड मुकाबले खेले जाएंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

पाकिस्तान पर्थ में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका पहली जीत की तलाश में है। बारिश के कारण एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप का मैच जीतने से वंचित रह गई। जिम्बाब्वे ने नौ ओवर में 80 रन का लक्ष्य दिया था, जो बाद में सात ओवर का 64 रन कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये थे लेकिन बारिश एक बार फिर उसकी दुश्मन साबित हुई।

27 अक्टूबर (गुरुवार) महा मुकाबलाः देखें शेयडूल

1- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी 8:30 पूर्वाह्न 03:00 पूर्वाह्न जीएमटी

2- भारत बनाम नीदरलैंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी दोपहर 12:30 बजे 07:00 पूर्वाह्न जीएमटी

3- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, पर्थ स्टेडियम, पर्थ शाम 4:30 बजे 11:00 पूर्वाह्न जीएमटी...

पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम नीदरलैंड की कमजोर मानी जाने वाली टीम से विश्व कप ग्रुप मैच में अधिक चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है। भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है।

भारतीय टीम को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगी क्योंकि भावनात्मक रूप से थकाने वाले कड़े मुकाबले में जीत के बाद टीमें थोड़ी ढिलाई बरत देती हैं। इस मुकाबले में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से भिड़ने से पहले लय हासिल करने का मौका मिलेगा।

गुरुवार को हालांकि नीदरलैंड को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच पर भारत के दमदार बल्लेबाजों का सामना करना पड़ेगा। एससीजी की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और यहां शॉट खेलना आसान होता है। न्यूजीलैंड ने एससीजी में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाए थे और भारतीय टीम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और ऋषभ पंत।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डि लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदिमानुरु, मैक्स ओ डाउड, टिम प्रिंगल, रीलोफ वान डेर मर्व, टिम वान डेर गुगटेन, लोगान वान बीक, पॉल वान मीकरेन और शारिज अहमद।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app