ICC rankings: इंग्लैंड और पाकिस्तान से आगे टीम इंडिया, छह साल में पहली बार ICC टी20 रैंकिंग में नंबर 1 टीम

ICC rankings: भारत ने कोलकाता में रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 21, 2022 01:32 PM2022-02-21T13:32:24+5:302022-02-21T13:33:37+5:30

ICC rankings India becomes No-1 team in ICC T20I rankings first time in six years | ICC rankings: इंग्लैंड और पाकिस्तान से आगे टीम इंडिया, छह साल में पहली बार ICC टी20 रैंकिंग में नंबर 1 टीम

भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया।269 रेटिंग अंक थे और वह शीर्ष पर था।भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा।

ICC rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से भारत सोमवार को आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। छह साल में पहली बार पुरुषों की ICC T20I टीम रैंकिंग में नंबर एक बना है।

भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया, जिसके 269 रेटिंग अंक थे और वह शीर्ष पर था। इससे पहले 12 फरवरी, 2016 से 3 मई, 2016 तक महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है। भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार पाकिस्तान (रेटिंग 266), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष पांच में शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है। 

Open in app