ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को राहत!, भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, जानें वजह

ICC ODI World Cup 2023: स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शेड्यूल का हवाला देते हुए एकदिवसीय मैच छोड़ दिया था, लेकिन अंततः अपना मन बदल लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2023 06:34 PM2023-09-08T18:34:03+5:302023-09-08T18:36:32+5:30

ICC ODI World Cup 2023 England Test captain Ben Stokes likely to undergo knee operation ODI World Cup doubtful next year's five-Test series against India | ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को राहत!, भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, जानें वजह

file photo

googleNewsNext
Highlightsअगले साल भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध है। घुटने की चोट के कारण इस साल ग्रीष्मकालीन सत्र में गेंदबाजी करने में परेशानी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भी वह यही भूमिका निभाएंगे।

ICC ODI World Cup 2023: लगातार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप चैंपियन बनने की संभावना ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वनडे प्रारूप में वापस आकर्षित किया। बेन स्टोक्स ने हाल ही में एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलट दिया। स्टार ऑलराउंडर ने शेड्यूल का हवाला देते हुए एकदिवसीय मैच छोड़ दिया था, लेकिन अंततः अपना मन बदल लिया।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एकदिवसीय विश्वकप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवा सकते हैं जिस कारण उनका अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध है। विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक स्टोक्स को घुटने की चोट के कारण इस साल ग्रीष्मकालीन सत्र में गेंदबाजी करने में परेशानी हुई।

वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों में एक तरह से विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भी वह यही भूमिका निभाएंगे। स्टोक्स ने कहा कि वह विश्वकप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व संवाददाताओं से कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं।’’ स्टोक्स ने कहा,‘‘ मैं कुछ विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं। हमारी एक योजना है। यह अच्छा है कि विश्वकप के बाद हमारे पास एक अच्छी योजना है जिस पर हम अमल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं अगले ग्रीष्मकालीन सत्र में एक अदद ऑल राउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। मेरी योजना इन सर्दियों में विश्व कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से निजात पाना है।’’ इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान अगर विश्वकप के बाद घुटने का ऑपरेशन करवाता है।

तो फिर उनका भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट होने की संभावना कम है। किसी भी खिलाड़ी को घुटने के ऑपरेशन के बाद उससे उबरने में आठ से 12 सप्ताह तक लग जाते हैं। ऐसे में स्टोक्स आईपीएल के दौरान ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे। 

Open in app