वीडियो: विराट कोहली बुरे दौर से कैसे बाहर निकले? किंग ने खुद बताया राज, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो, देखें

साल 2019-20 और 2021 में कोहली (Virat Kohli) का बल्ला न इंटरनेशनल में चल रहा था न ही आईपीएल में। इस दिग्गज खिलाड़ी के इतने बुरे दिन आए जब उन्हें टीम से बाहर निकालने का बात भी होने लगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 16, 2024 11:17 AM2024-08-16T11:17:41+5:302024-08-16T11:18:58+5:30

How did Virat Kohli come out of bad times King kohli ki kahani podcost viral video | वीडियो: विराट कोहली बुरे दौर से कैसे बाहर निकले? किंग ने खुद बताया राज, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो, देखें

विराट कोहली वर्तमान समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली वर्तमान समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैंक ऐसा समय भी आया जब कोहली एक-एक रन बनाने के लिए तरस गएकोहली का बल्ला न इंटरनेशनल में चल रहा था न ही आईपीएल में

Virat Kohli: विराट कोहली वर्तमान समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं। पिछले एक दशक से क्रिकेट के मैदान पर राज कर रहे विराट कोहली नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत भी हैं। लेकिन बीच में एक ऐसा समय भी आया जब कोहली एक-एक रन बनाने के लिए तरस गए। ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था। साल 2019-20 और 2021 में कोहली का बल्ला न इंटरनेशनल में चल रहा था न ही आईपीएल में। इस दिग्गज खिलाड़ी के इतने बुरे दिन आए जब उन्हें टीम से बाहर निकालने का बात भी होने लगी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने हमेशा कोहली का साथ दिया। अब विराट ने उस समय को याद करते हुए बताया है कि कैसे वह अपने सबसे मुश्किल समय से बाहर आए।

कोहली ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, "जब आपको पता होता है कि आप अच्छा नहीं कर रहे हैं या आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते हैं तब आप कैसे प्रतिक्रिया करते हैं और चीजों को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे वे हैं, ये बेहद महत्वपूर्ण है। आपको लगता है कि आप काम नहीं करना चाहते हैं, आप अभ्यास नहीं करना चाहते हैं, आप जिम में कड़ी मेहनत नहीं करना चाहते हैं। लेकिन आपको लगता है कि एक व्यक्ति के रूप में, आप जीवन के सभी चरणों का सम्मान कर रहे हैं, और अपने सबसे बुरे समय में भी, आप कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  मेरे लिए, यही असली खेल है, क्योंकि आखिरकार यही भगवान की परीक्षा है। मैं इसे इस तरह से देखता हूं और अगर आप परीक्षा में खरे नहीं उतरते हैं तो आपको जो अवसर दिया गया है उसके प्रति वफादार नहीं हैं।"

विराट कोहली का ये छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोहली ने 2013 से 2022 तक सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में देश का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में, भारत कई प्रमुख टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचा और टेस्ट क्रिकेट में एक प्रमुख ताकत बना। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने  सभी प्रारूपों में 70 से अधिक शतक बनाए हैं। सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है। वनडे में कोहली 50 शतक जड़ चुके हैं।

Open in app