खुद की गलती नहीं, इस वजह से लगातार दूसरी 'ट्रिपल सेंचुरी' से चूक गए सरफराज खान

सरफराज ने इन दो मैचों में अब तक 227 रन बना लिए हैं और एक बार भी उन्हें कोई आउट नहीं कर सका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2020 01:08 PM2020-01-31T13:08:20+5:302020-01-31T13:08:20+5:30

Himachal Pradesh vs Mumbai, Round 7, Elite Group A and B - sarfaraz khan miss back to back triple century | खुद की गलती नहीं, इस वजह से लगातार दूसरी 'ट्रिपल सेंचुरी' से चूक गए सरफराज खान

खुद की गलती नहीं, इस वजह से लगातार दूसरी 'ट्रिपल सेंचुरी' से चूक गए सरफराज खान

googleNewsNext

हिमाचल-मुंबई के बीच राउंड-7 के मुकाबले में सरफराज खान अपने तिहरे शतक से चूक गए, जिसका वजह वह खुद नहीं बल्कि धर्मशाला का मौसम रहा। उत्तर प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद तिहरा शतक (301) जमाया था।  फैंस को इंतजार था कि सरफराज अगले दिन अपना तिहरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन आगे के तीन दिनों तक बारिश की वजह से खेल ही नहीं हो सका और मुकाबला रद्द हो गया।

अगर सरफराज इस मुकाबले में भी ट्रिपल सेंचुरी जड़ देते, तो वह रणजी में लगातार दो ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते, लेकिन ऐसा ना हो सका। सरफराज ने इन दो मैचों में अब तक 227 रन बना लिए हैं और एक बार भी उन्हें कोई आउट नहीं कर सका है।

बता दें कि इस मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सरफराज खान के दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने शीर्षक्रम के पतन के बाद पांच विकेट पर 372 रन बनाए थे।

सरफराज ने इस दौरान हिमाचल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 226 रन बनाये जिसमें 32 चौके और चार छक्के शामिल थे। एचपीसीए स्टेडियम पर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान तेज गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी ले लिए। मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 16 रन था। जय बिस्टा (12) और भूपेन लालवानी (1) के अलावा हार्दिक तामोर (2) भी सस्ते में आउट हो गए।

इसके बाद सरफराज ने सिद्धेश लाड (20) के साथ 55 रन की साझेदारी की। लाड के जाने के बाद उसने आदित्य तारे (62) के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रन जोड़े। सरफराज और शुभम रंजने (नाबाद 44) ने भी 158 रन की साझेदारी की। खराब रोशनी के कारण खेल 75 ओवर के बाद ही रोक दिया गया। और आगे खेल नहीं हो सका।

Open in app