Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants IPL 2025: पहले 6 ओवर में 55 रन और अंतिम 14 ओवर में 180 रन?, शुभमन गिल बोले- अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण

मिचेल मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जाइंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 23, 2025 12:15 IST2025-05-23T12:14:14+5:302025-05-23T12:15:54+5:30

GT vs LSG IPL 2025 live 55 runs first 6 overs 180 runs last 14 overs Shubhman Gill said important get rhythm back next match 15-20 runs extra | Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants IPL 2025: पहले 6 ओवर में 55 रन और अंतिम 14 ओवर में 180 रन?, शुभमन गिल बोले- अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण

file photo

googleNewsNext
Highlightsपहले 6 ओवर में 55 रन बने थे और अंतिम 14 ओवर में 180 रन बन गए।33 रन की हार के बाद कहा कि विरोधी टीम को 15-20 रन अतिरिक्त बनाने दिए।चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants IPL 2025: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमें जल्द लय हासिल करना होगा। प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है और 4 टीम कई टीम को मात देकर आ रही है। गिल ने कहा कि हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए। उन्हें 210 के आसपास रोकना चाहते थे। 210 और 230 के बीच बहुत बड़ा अंतर है। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन 14 ओवर में पावरप्ले के बाद 180 रन बनाए जो बहुत ज़्यादा थे। गिल ने कहा कि पहले 6 ओवर में 55 रन बने थे और अंतिम 14 ओवर में 180 रन बन गए।

प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 33 रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को 15-20 रन अतिरिक्त बनाने दिए। मिचेल मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जाइंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरुख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड (38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए। अगर हम उन्हें 210-220 पर रोक लेते तो बेहतर होता, यह बहुत बड़ा अंतर था।’’ गिल से जब यह पूछा गया कि क्या पहले गेंदबाजी का फैसला सिर्फ प्ले ऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, ईमानदारी से।

हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, हां, हमें विकेट नहीं मिले। लेकिन उन्होंने अगले 14 ओवर में 180 रन बनाए जो काफी अधिक थे। हम 17वें ओवर तक मैच में बने रहे। शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की। अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण होगा।’’

Open in app