Ganesh Puja theme pandal 2024: सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच, गुजरात में गणेश पूजा पंडाल थीम में बदला, देखें वायरल फोटो

Ganesh Puja theme pandal 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 11, 2024 02:58 PM2024-09-11T14:58:27+5:302024-09-11T15:35:26+5:30

Ganesh Puja theme pandal 2024 Suryakumar Yadav’s iconic catch in T20 World Cup final turned Gujarat see pics | Ganesh Puja theme pandal 2024: सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच, गुजरात में गणेश पूजा पंडाल थीम में बदला, देखें वायरल फोटो

file photo

googleNewsNext
HighlightsGanesh Puja theme pandal 2024: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। Ganesh Puja theme pandal 2024: भारत को 17 वर्षों में पहली बार टी20 चैंपियन बनाया है।Ganesh Puja theme pandal 2024:  मेन इन ब्लू ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। 

Ganesh Puja theme pandal 2024: टी20 विश्व कप के फाइनल में डेविड मिलर को आउट करना सबसे बड़ा झण था। देशभर में गणेश पूजा की धूम है। महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के कई शहर में बप्पा की पुकार हो रही है। लोग भक्ति भाव में डूबे हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव का प्रतिष्ठित कैच गुजरात के वापी में गणेश पूजा थीम पंडाल में बदल गया। कैच ने भारत को 17 वर्षों में पहली बार टी20 चैंपियन बनाया है। मेन इन ब्लू ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। मैच के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। 

सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच का रुख तय करने वाले शानदार कैच को भगवान की योजना करार दिया था। सूर्यकुमार ने जागरूकता और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश करते हुए लांग आफ सीमा पर डेविड मिलर का अद्भुत रिले कैच लपककर टीम जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी। 

हार्दिक पंड्या को गेंद सौंपी गई और उन्होंने पहली गेंद वाइड फुलटॉस फेंकी, जिसे मिलर स्टंप्स के पार ले गए और अच्छी तरह से कनेक्ट हो गए। मैदान के हर कोने से ऐसा लग रहा था कि यह छक्का है, लेकिन सूर्यकुमार ने लॉन्ग-ऑफ के पास दौड़ते हुए कैच पकड़ लिया, जिससे भारत को विश्व विजेता बनाया।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था। यादव से जब पूछा गया कि क्या वह कैच मैच के सबसे अहम क्षणों में से एक था तो उन्होंने  कहा, ‘‘ मैं उस क्षण में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए आभारी हूं। यह भगवान की योजना थी।’’

सूर्यकुमार की इस कैच ने कई लोगों को 1983 एकदिवसीय विश्व कप में मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के उस कैच की याद दिला दी जिस पर महान विवियन रिचर्ड आउट हुए थे। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर लांग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा।

बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया। दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए ‘पीटीआई वीडियो’ से से कहा, ‘‘जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला जिसमें वह अव्वल रहा।’’

भारतीय टीम यह तूफान के कारण अभी ब्रिजटाउन में ही फंसी हुई है। इस तूफान के कारण हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं। ऋषभ पंत ने सूर्यकुमार यादव के प्रतिष्ठित कैच को याद किया भारत के कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के कैच को याद किया। 

Open in app