Ganesh Chaturthi 2024: देश भर में 7 सितंबर से शुरू हुए गणेशोत्सव का माहौल जोरों से है। ऐसे में क्या आम और क्या खास, सभी इस त्योहारी मौसम में डूबे हुए हैं और सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। वहीं, कुछ तस्वीरों के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी तस्वीरें शेयर करें, फैंस और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
यही नहीं क्रिकेट में लिटल मास्टर से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति बैठाई है और उनकी भी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यूजर्स ने शेयर की। इसमें वो भगवान गणेश जी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने भी फोटो को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने घर में पधारे गणपति बप्पा की एक झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंंस्टाग्राम की स्टोरी पर गणपति बप्पा की तस्वीर साझा की।