ENG vs IRE: जॉनी बेयरस्टो के 3000 रन, राशिद के 150 विकेट, कर्टिस कैम्फर भी चमके, दूसरे वनडे में बने ये कमाल के रिकॉर्ड

England vs Ireland, 2nd ODI: इंग्लैंड की आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत में जॉनी बेयरस्टो, आदिल राशिद और कर्टिस कैम्फर ने बनाए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2020 10:13 AM2020-08-02T10:13:35+5:302020-08-02T10:14:24+5:30

England vs Ireland, 2nd ODI: Jonny Bairstow, Adil Rashid, Curtis Campher Shine, Highlights of Records | ENG vs IRE: जॉनी बेयरस्टो के 3000 रन, राशिद के 150 विकेट, कर्टिस कैम्फर भी चमके, दूसरे वनडे में बने ये कमाल के रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो ने 82 रन की दमदार पारी के दौरान पूरे किए अपने 3000 वनडे रन (ICC)

googleNewsNext
Highlightsजॉनी बेयरस्टो ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पूरे किए 3000 वनडे रन, 21 गेंदों में ठोकी फिफ्टीआदिल राशिद ने बने 150 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर, 102वें मैच में हासिल की उपलब्धि

इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में आयरलैंड को 4 विकेट मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। इंग्लैंड की इस जीत में जॉनी बेयरस्टो के 82 रन और आदिल राशिद के 3 विकेट का अहम योगदान रहा, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 213 रन का लक्ष्य 32.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज जीत ली।

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, जिनमें बेयरस्टो, आदिल राशिद और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नए रिकॉर्ड बनए।

जॉनी बेयरस्टो ने पूरे किए 3000 वनडे रन, बनाया रिकॉर्ड

महज 41 गेंदों में 82 रन की जोरदार पारी खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अपने 3000 वनडे रन पूरे किए। उन्होंने ये उपलब्धि 72वीं पारी में हासिल की। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

बेयरस्टो ने ठोकी इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी 

अपनी शानदार पारी के दौरान बेयरस्टो ने 21 रन पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इयोन मोर्गन के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी

21 इयोन मॉर्गन vs ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज 2018
21 जॉनी बेयरस्टो vs आयरलैंड, साउथम्प्टन 2020 *
22 जोस बटलर vs पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज 2016

आदिल राशिद बने इंग्लैंड के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 3 विकेट झटकने वाले आदिल राशिद वनडे में इंग्लैंड के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए।

आदिल राशिद ने अपने 102वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की और वह सबसे कम मैचों में 150 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे कम मैचों में ये उपलब्धि केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (95 मैच) और डेरन गॉफ (97) ने हासिल की है।

आदिल राशिद बने 150 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर (ICC)
आदिल राशिद बने 150 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर (ICC)

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 150 वनडे विकेट:

95 - स्टुअर्ट ब्रॉड
97 - डेरेन गॉफ
102 - आदिल राशिद *
115 - जिमी एंडरसन
126 - एंड्रयू फ्लिंटॉफ

कर्टिस कैम्फर ने आयरलैंड के लिए रचा इतिहास

पिछले वनडे में अपना डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ने के बाद कर्टिस कैम्फर ने लगातार दूसरे मैच में आयरलैंड के लिए अर्धशतक जड़ा। अपनी 68 रन की पारी के साथ ही वह आयरलैंड के लिए सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने गैरी विल्सन के 60 रन के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा।  

कर्टिस कैम्फर ने खेली आयरलैंड के लिए 68 रन की पारी (ICC)
कर्टिस कैम्फर ने खेली आयरलैंड के लिए 68 रन की पारी (ICC)

वनडे में आयरलैंड के लिए सातवें नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर:

कर्टिस कैम्फर*-68 
गैरी विल्सन-60
कर्टिस कैम्ब्रफ-59* 
जॉन मूनी-54

Open in app