ENG vs IND Test 2025: पहली बार टेस्ट कप्तानी?, इंग्लैंड माहौल में ढाल रहे शुभमन गिल, पहली बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन टीम में नहीं

ENG vs IND Test 2025: सीनियर खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, राहुल, ऋषभ पंत (उप कप्तान) टीम में बने हुए हैं जो नए नेतृत्व समूह के साथ अनुभव का मिश्रण प्रदान करते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2025 19:53 IST2025-06-18T19:52:08+5:302025-06-18T19:53:24+5:30

ENG vs IND Test 2025 Test captaincy first time Shubman Gill adjusting English environment Rohit Sharma, Virat Kohli Ravichandran Ashwin not team first time | ENG vs IND Test 2025: पहली बार टेस्ट कप्तानी?, इंग्लैंड माहौल में ढाल रहे शुभमन गिल, पहली बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन टीम में नहीं

file photo

googleNewsNext
Highlightsसभी ने संन्यास की घोषणा कर दी है।ड्यूक बॉल, यह नंबर एक है। क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है।

ENG vs IND Test 2025: पहली बार टेस्ट श्रृंखला में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल इंग्लैंड के लगातार बदलते मौसम की चुनौती का सामना कर रहे हैं जबकि सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल भी इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर उतने ही उत्साहित हैं। शुक्रवार को हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला भारतीय क्रिकेट में पीढ़ीगत बदलाव का प्रतीक है जिसमें गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन सभी ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

सीनियर खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, राहुल, ऋषभ पंत (उप कप्तान) टीम में बने हुए हैं जो नए नेतृत्व समूह के साथ अनुभव का मिश्रण प्रदान करते हैं। बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कप्तान गिल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने साझा किया कि जब वे इंग्लैंड में खेलने के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में क्या आता है।

गिल ने कहा, ‘‘ड्यूक बॉल, यह नंबर एक है। मौसम जो हमेशा बदलता रहता है, वह रोमांचक और कठिन है। और दर्शकों का माहौल।’’ राहुल ने कहा, ‘‘यहां टेस्ट क्रिकेट खेलना मुझे उत्साहित करता है। यहां की गर्मियां स्वदेश की गर्मियों से अलग है, यह कुछ ऐसा है जिसमें मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता है। जब सूरज निकलता है तो क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है।

तीसरी बात है रेस्तरां और खाने के विकल्प।’’ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इसे सरल रखते हुए कहा, ‘‘स्विंग और सीम, भारत यहां काफी मैच जीत रहा है।’’ शुक्रवार को पहले टेस्ट में पदार्पण के दावेदार माने जा रहे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कहा, ‘‘मौसम, हॉट चॉकलेट, ड्यूक गेंद।’’

आठ साल बाद संभावित वापसी के लिए तैयार करुण नायर ने कहा, ‘‘जज्बा, टेस्ट और संस्कृति।’’ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा ड्यूक गेंद, मौसम, कॉफी। बस शहर में घूमें और कॉफी का आनंद लें।’’ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘‘सुंदर, लॉर्ड्स और घर।’’ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘‘एक तो यहां हरियाली है, कॉफी है, और बेशक मौसम।’’

Open in app