Highlights28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले दो महीनों से अधिक समय से मैदान पर नहीं उतरे हैं।आईपीएल मैच में कोहनी में चोट लग गई थी।क्लब ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
ENG vs IND Test 2025: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ यॉर्कशर के साथ करार किया है। काउंटी चैंपियनशिप में अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गायकवाड़ अगले महीने सरे के खिलाफ होने वाले चैंपियनशिप मैच से पहले टीम में शामिल होंगे और सीजन के अंत तक रहेंगे, जहां वह वन-डे कप भी खेलेंगे। गायकवाड़ वर्तमान में भारत ए टीम के हिस्से के रूप में इंग्लैंड में हैं, लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अब तक दोनों मैचों में नहीं खेले हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले दो महीनों से अधिक समय से मैदान पर नहीं उतरे हैं, क्योंकि उन्हें आईपीएल मैच में कोहनी में चोट लग गई थी।
वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए वनडे और टी20 में केवल 29 मैच खेले हैं, लेकिन गायकवाड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक और लिस्ट ए में 16 शतक लगाए हैं। वह पिछले साल से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। यॉर्कशर को सर्रे के खिलाफ जुलाई में काउंटी मैच खेलना है। गायकवाड़ सत्र के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे।
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। गायकवाड़ इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का हिस्सा हैं जिसने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट खेले। अब भारत ए टीम 13 से 16 जून तक भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ बेकेनहम में चार दिवसीय मैच खेलेगी।
यॉर्कशर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी की महाराष्ट्र टीम के कप्तान पुणे के रहने वाले रुतुराज गायकवाड़ छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।’
दाहिने हाथ का यह बल्लेबाज शीर्ष चार में कहीं भी उतर सकता है और भारत के लिये पारी का आगाज भी कर चुका है। गायकवाड़ ने कहा ,‘मैं हमेशा से यहां काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था और यॉर्कशर से बड़ा इंग्लैंड का कोई क्लब नहीं होगा।’