ENG vs IND Test 2025: इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान और उपकप्तान कौन?, अश्विन, रोहित और कोहली की जगह कौन, जानें 15 सदस्यीय संभावित टीम

ENG vs IND Test 2025: विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 15:09 IST2025-05-23T14:49:51+5:302025-05-23T15:09:37+5:30

ENG vs IND Test 2025 live Who captain and vice-captain against England replace Ravichandran Ashwin, Rohit Sharma Virat Kohli Know 15 member probable team | ENG vs IND Test 2025: इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान और उपकप्तान कौन?, अश्विन, रोहित और कोहली की जगह कौन, जानें 15 सदस्यीय संभावित टीम

file photo

googleNewsNext
Highlightsकप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है।वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है।

मुंबईः विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव के नये दौर की शुरूआत होगी जब पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता शनिवार को नये टेस्ट कप्तान का चयन करेंगे। इंग्लैंड दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का आगाज होगा और पच्चीस बरस के शुभमन गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे और उन्हें ही कप्तानी सौंपी जानी चाहिये थी लेकिन उनकी फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए वह दौड़ में पिछड़ सकते हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन टेस्ट प्रारूप में बदलाव के दौर से गुजरने जा रही भारतीय टीम का वह अभिन्न अंग होंगे और उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है। कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

ENG vs IND Test 2025: संभावित टीम

1. शुभमन गिल

2. ऋषभ पंत

3. साई सुदर्शन

4. करुण नायर

5. सरफराज खान

6. श्रेयस अय्यर

7. रविंद्र जडेजा

8. ध्रुव जुरेल

9. केएल राहुल

10. यशस्वी जायसवाल

11. जसप्रीत बुमराह

12. मोहम्मद सिराज

13. प्रसिद्ध कृष्णा

14. आकाश दीप

15. अर्शदीप सिंह

विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है जिससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ़ जायेंगी। राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

अब देखना यह है कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करुण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसी को चुना जाता है क्या। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा प्रमुख स्पिनर होंगे लेकिन यह भी देखना होगा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए क्या दो या तीन स्पिनरों को उतारा जा सकता है। अगर दो को चुना जाता है तो वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है।

विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजी में बुमराह क्या पांच मैचों तक फिट रह पायेंगे, यह एक सवाल है । मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी संदेह है। मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे लेकिन अगर पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाता है तो प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चुने जा सकते हैं।

Open in app