ENG vs IND Test 2025: जसप्रीत बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे अभी तय नहीं, कोच गौतम गंभीर बोले-सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करेंगे

ENG vs IND Test 2025: मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हम एक या दो टेस्ट मैच के प्रदर्शन के आधार पर किसी का आकलन नहीं करेंगे।हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 5, 2025 22:05 IST2025-06-05T20:07:03+5:302025-06-05T22:05:36+5:30

ENG vs IND Test 2025 live not yet decided which 3 Tests Jasprit Bumrah will play coach Gautam Gambhir said select best eleven | ENG vs IND Test 2025: जसप्रीत बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे अभी तय नहीं, कोच गौतम गंभीर बोले-सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करेंगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsअगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे, तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था।बेंगलुरु में भगदड़ में मौत के बाद कहा, मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं रहा हूं। टीमों के बीच आपसी मुकाबलों और 10 दिवसीय शिविर के बाद होगा।

ENG vs IND Test 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जा रही है। कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हमने अभी यह तय नहीं किया है कि जसप्रीत बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे। हम सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करेंगे जो परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमें नतीजा दे सके। टीम जीते या हारे, मै हमेशा दबाव में रहता हूं। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हम एक या दो टेस्ट मैच के प्रदर्शन के आधार पर किसी का आकलन नहीं करेंगे।हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है।

अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे, तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। गंभीर ने बेंगलुरु में भगदड़ में मौतों के बाद कहा, मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं रहा हूं। नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम पर फैसला हमारी टीमों के बीच आपसी मुकाबलों और 10 दिवसीय शिविर के बाद होगा।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जसप्रीत बुमराह पांच टेस्ट मैचों में से कौन से तीन में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के दौरान इस दिग्गज गेंदबाज तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालने के लिए गेंदबाजी इकाई में प्रतिभा की कमी नहीं है।

गंभीर ने कहा कि यह भी जरूरी नहीं कि बुमराह सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेले। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभी यह तय नहीं किया है कि हम उसे कौन से तीन मैच खिलाना चाहते हैं।’’ गंभीर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास प्रतिभावान गेंदबाज हैं।’’

भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस दौरे के लिए टीम की घोषणा के दौरान बताया था कि मेडिकल टीम से मिले परामर्श के अनुसार 31 वर्षीय बुमराह सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। गंभीर ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि इससे किसी और को खुद को साबित करने का मौका मिलता है और हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है।

मुझे पता है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, लेकिन हमारे पास टीम में प्रतिभाशाली गेंदबाजों की कमी नहीं है।’’ गिल ने भी कहा कि टीम में ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की जगह लेकर भारत को टेस्ट मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘हमने पर्याप्त गेंदबाजों को चुना है और हमारे पास पर्याप्त तेज गेंदबाज हैं और हमारे तेज गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में हमें टेस्ट मैच जिताने में सक्षम हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास जसप्रीत बुमराह होते हैं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितने मैच खिलाते हैं। वह जब भी खेलेंगे तो यह हमारे लिए शानदार नजारा होगा। मुझे लगता है कि हमारे पास गेंदबाजों का शानदार मिश्रण है जो टीम के लिए काम कर सकते हैं।’’  

गंभीर ने संकेत दिया कि बुमराह के खेलने का क्रम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत श्रृंखला में किस स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है हम उनसे इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं और यह काफी हद तक श्रृंखला के नतीजों पर निर्भर करेगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि श्रृंखला किस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं भी बहुत अच्छी तरह से समझता हूं और यह महत्वपूर्ण है।’’

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में लौट सकते हैं आर्चर, राष्ट्रीय चयनकर्ता राइट ने कहा

इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बृहस्पतिवार को कहा कि पारंपरिक प्रारूप में चार साल पहले अपना पिछला मुकाबला खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले महीने भारत के खिलाफ टीम के दूसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी कर सकते हैं। पांच मैच की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक एजबस्टन में होगा।

तीस वर्षीय आर्चर ने कई बार चोटिल होने के कारण 2021 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है और हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के लिए टीम में उनके चयन के लिए भी विचार नहीं किया गया क्योंकि वह हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अंगूठे में हुए फ्रेक्चर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

राइट ने कहा, ‘‘जॉफ (आर्चर) काफी अच्छी तरह उबर रहे हैं। उनके लिए योजना यह है कि वह कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलें। ससेक्स की दूसरी टीम का हिस्सा बनें और फिर पहले टेस्ट के दौरान डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह ससेक्स के लिए खेलेगा और फिर अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएगा।’’

ससेक्स में आर्चर के पूर्व साथी राइट ने कहा, ‘‘अन्य सभी गेंदबाजों की तरह उसे बिना किसी बाधा के हर दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा और वह डरहम मैच में सफल रहा तो वह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए संभावित रूप से उपलब्ध हो सकता है।’’

अंगूठे की चोट के कारण वह 29 मई से तीन जून के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला से भी चूक गए। आर्चर और तेज गेंदबाज मार्क वुड की अनुपस्थिति में इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग क्षमता और अनुभव के मामले में कुछ कमजोर दिखता है। मार्च में लगी घुटने की चोट के कारण वुड क्रिकेट से दूर हैं। राइट ने कहा कि वुड भारत के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे हाफ में चयन के दावेदार हो सकते हैं।

Open in app