ENG vs IND Press Conference: हम तैयार नहीं थे तो हमें नहीं करना चाहिए?, बेंगलुरु भगदड़ पर कोच गंभीर बोले-मैं कभी रोड शो पक्ष में नहीं

ENG vs IND Press Conference: मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था। यहां तक ​​कि 2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2025 20:39 IST2025-06-05T20:38:52+5:302025-06-05T20:39:51+5:30

ENG vs IND Press Conference Gautam Gambhir said I never in favor road shows not ready road show then we should not do it? | ENG vs IND Press Conference: हम तैयार नहीं थे तो हमें नहीं करना चाहिए?, बेंगलुरु भगदड़ पर कोच गंभीर बोले-मैं कभी रोड शो पक्ष में नहीं

file photo

googleNewsNext
Highlightsतैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया।पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं।हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।

मुंबईः भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की। इस समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से ‘जिम्मेदार नागरिक’ बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था। यहां तक ​​कि 2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।’’ गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है।

भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।’’ 

Open in app