ENG vs IND 5th Test: भारतीय गेंदबाजों ने 76.4 ओवर में लुटाए 378 रन, केवल 6 मेडन फेंके, तीन विकेट झटके

ENG vs IND 5th Test: जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 5, 2022 05:49 PM2022-07-05T17:49:41+5:302022-07-05T17:52:50+5:30

ENG vs IND 5th Test Indian bowlers 378 runs in 76-4 overs only 6 maidens PLAYER OF THE MATCH Jonny Bairstow PLAYER OF THE SERIES Jasprit Bumrah Joe Root | ENG vs IND 5th Test: भारतीय गेंदबाजों ने 76.4 ओवर में लुटाए 378 रन, केवल 6 मेडन फेंके, तीन विकेट झटके

टीम इंडिया के बॉलर ने  76.4 ओवर की गेंदबाजी की और 378 रन लुटा दिए।

googleNewsNext
Highlightsजो रूट 142 और जॉनी बेयरस्टॉ 114 रन बनाकर नाबाद रहे।इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 23 विकेट निकाले।

ENG vs IND 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और टीम इंडिया के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बुमराह ने सीरीज में 23 विकेट निकाले। टीम इंडिया के बॉलर ने  76.4 ओवर की गेंदबाजी की और 378 रन लुटा दिए। इसमें केवल 6 मेडन फेंके गए और तीन विकेट झटके सके। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने जमकर क्लास ली। हर जगह शॉट मारे।

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने अपने सर्वोच्च सफल रन का पीछा किया। इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम दिन के सुबह के सत्र में 378 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें रूट और बेयरस्टो क्रमश: 142 और 114 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इंग्लैंड ने जीत के लिये 378 रन का लक्ष्य पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में ही हासिल कर लिया। पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था। भारत इस मैच से पहले 2-1 से आगे था।

इंग्लैंड ने चौथी बार चौथी पारी में 250 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की है। इससे पहले तीन बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने 3 . 0 से जीती सीरीज में उसने 277, 299, 296 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 259 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को 119 रन की जरूरत थी जो उसने 19 . 4 ओवर में बना लिये।

रूट ने अपनी 173 गेंद की पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया जबकि बेयरस्टॉ ने 145 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का जड़ा। बेयरस्टॉ का मैच में यह दूसरा शतक था जिन्होंने पहली पारी में 140 गेंद में 106 रन बनाये थे। भारतीय गेंदबाजों को सुबह के सत्र में कोई सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ही दो विकेट ले सके। उन्होंने मैच में पांच विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को चार विकेट मिले।

Open in app